नेशनल पार्क सफारी में ये हरकत पड़ेगी भारी, एंट्री बैन या फिर जेल…जानें नियम

नेशनल पार्क सफारी में ये हरकत पड़ेगी भारी, एंट्री बैन या फिर जेल…जानें नियम


Last Updated:

Balaghat News: जंगली जानवरों को छूना या उन्हें परेशान करना आपको महंगा पड़ सकता है. कई बार जानवर इससे डर जाते हैं या चौंक जाते हैं. ऐसे में वे अन्य लोगों पर हमला कर सकते हैं.

बालाघाट. मध्य प्रदेश के बालाघाट का कान्हा नेशनल पार्क का नया सीजन शुरू हो चुका है. अब तीन महीने बंद रहने के बाद एक अक्टूबर से देश-विदेश के सैलानी नेशनल पार्क की सैर के लिए आने लगे हैं. यहां पर वह जंगल के राजा बाघ के साथ कान्हा का गहना कहे जाने वाले बारहसिंगा के भी दीदार करते हैं. इसके अलावा सैकड़ों तरह के जीव और पक्षी भी यहां देखने को मिलते हैं. ऐसे में तय टिकट को लेकर आप भी जंगल सफारी का आनंद ले सकते हैं लेकिन आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए. अगर आप तय नियमों का उल्लंघन करते हैं, तो आपके पार्क में आने पर बैन भी लग सकता है. यहां तक आपको जेल भी जाना पड़ सकता है. जानिए क्या हैं नियम और शर्तें.

कान्हा नेशनल पार्क में 14 साल से बतौर टूरिस्ट गाइड काम कर रही धंती मेरावी ने लोकल 18 बताया कि अगर आप किसी भी नेशनल पार्क में सफारी के लिए जाते हैं, तो आपको बहुत सी बातों का ध्यान रखना पड़ता है. इसमें कुछ बुनियादी बातें हैं. इसमें जानवरों को छूना या किसी भी तरह से परेशान करना आपको भारी पड़ सकता है. इससे जानवर डर जाते हैं या चौंक जाते हैं. ऐसे में जीव अन्य लोगों पर आक्रमण कर सकते हैं. अगर आप इस तरह की गलती करते हैं, तो आप पर कानूनी कार्रवाई हो सकती है और यहां तक कि आपको जेल भी जाना पड़ सकता है.

जानवरों को नहीं देना चाहिए खाना
उन्होंने बताया कि जानवरों को खाना नहीं देना चाहिए. इससे उनकी प्राकृतिक आदतें बदल सकती हैं. ऐसे में जब भी टूरिस्ट सफारी देखेंगे, तो वे उनपर झपट्टा भी मार सकते हैं. ऐसे में बड़ी दुर्घटना भी हो सकती है. अगर आपको कुछ खिलाते हुए देखा गया, तो आप पर कार्रवाई हो सकती है. वहीं चमकीले कपड़े पहनने से भी बचना चाहिए. दरअसल चमकीले कपड़े देख वन्यजीव भड़क सकते हैं.

जंगल में न मचाएं शोर
उन्होंने कहा कि आपको टूरिस्ट गाइड के निर्देशों का पालन करना चाहिए. साथ ही शोर नहीं करना चाहिए. सफारी गाड़ी से उतरना नहीं चाहिए. कूड़ा-करकट नहीं फैलाना चाहिए. अगर इन सभी सलाहों पर ध्यान दें, तो इससे आप सुरक्षित और आनंददायक सफारी का अनुभव कर सकेंगे. गाइड आपको जानवरों के बारे में जानकारी देंगे और आपकी सुरक्षा का ध्यान रखेंगे.

नियम तोड़ने पर झेलना पड़ेगा प्रतिबंध
उन्होंने आगे कहा कि अगर आप बुनियादी नियम तोड़ते हैं, तो नेशनल पार्क में आपकी एंट्री पर तय समय के लिए या फिर आजीवन बैन लग सकता है. वहीं कुछ मामलों में आपको जेल भी जाना पड़ सकता है. इसमें जेल की सजा कितनी अवधि की होगी, यह आपके कृत्य पर निर्भर करेगा. ऐसे में नेशनल पार्क में जाते समय टूरिस्ट गाइड के निर्देशों का पालन जरूर करें.

Rahul Singh

राहुल सिंह पिछले 10 साल से खबरों की दुनिया में सक्रिय हैं. टीवी से लेकर डिजिटल मीडिया तक के सफर में कई संस्थानों के साथ काम किया है. पिछले चार साल से नेटवर्क 18 समूह में जुड़े हुए हैं.

राहुल सिंह पिछले 10 साल से खबरों की दुनिया में सक्रिय हैं. टीवी से लेकर डिजिटल मीडिया तक के सफर में कई संस्थानों के साथ काम किया है. पिछले चार साल से नेटवर्क 18 समूह में जुड़े हुए हैं.

न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homemadhya-pradesh

नेशनल पार्क सफारी में ये हरकत पड़ेगी भारी, एंट्री बैन या फिर जेल…जानें नियम



Source link