पांच जान गईं मंत्रीजी को पता ही नहीं: हाईवे के चौड़ीकरण और हादसे के सवाल पर उर्जा मंत्री बोलेः मुझे पता नही, जानकारी लूंगा – Bhind News

पांच जान गईं मंत्रीजी को पता ही नहीं:  हाईवे के चौड़ीकरण और हादसे के सवाल पर उर्जा मंत्री बोलेः मुझे पता नही, जानकारी लूंगा – Bhind News


भिंड जिले के फूप थाना क्षेत्र में मंगलवार की सुबह हुआ सड़क हादसा पूरे प्रदेश को झकझोर गया। नेशनल हाईवे 719 पर तेज रफ्तार आईसर कंटेनर ने दो बाइकों को बेरहमी से कुचल डाला। इस खौफनाक टक्कर में पति-पत्नी, उनके दो मासूम बच्चों और एक गोताखोर की मौके पर ही

.

पांच मौतों से पूरे प्रदेश में चर्चा, मंत्रीजी अंजान इसी बीच दशहरे पर पुलिस लाइन में आयोजित शस्त्र पूजन कार्यक्रम में पहुंचे प्रदेश के नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला से जब पत्रकारों ने सवाल किया तो उनका जवाब और चौंकाने वाला था। मंत्री ने कहा—“मुझे इस घटना की जानकारी नहीं है, आप लोगों ने बताया है, पता लगाता हूं।” यह सुनते ही हर कोई हैरान रह गया। जिस हादसे पर पूरा प्रदेश स्तब्ध है, उसी जिले का मंत्री अंजान कैसे रह सकता है? यह बयान लोगों के जख्मों पर नमक छिड़कने जैसा लगा।

सांसद बोलीं- केंद्रीय परिवहन मंत्री से बात करेंगी वहीं, भिंड सांसद संध्या राय ने कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री से इस मामले में चर्चा की है और जल्द ही केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से भी बात करेंगी। सांसद ने माना कि भिंड में हाईवे हादसों ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है और अब सड़क चौड़ीकरण पर तत्काल कदम उठाने होंगे।

इस मामले से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें…

भिंड में ट्रक ने दो बाइक को मारी थी टक्कर, 5 की मौत

भिंड में बीते मंगलवार को ट्रक ने दो बाइक को टक्कर मार दी। दंपती, उनके दो बच्चे और एक अन्य की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के दो दिन बाद इसका VIDEO सामने आया। जिसमें दिख रहा है कि आगे चल रहे ट्रक को ओवरटेक करते हुए तेज रफ्तार दूसरे मिनी ट्रक ने पहले दंपती की बाइक को रौंदा, उसके बाद एक अन्य बाइक चालक को कुचल दिया। पढ़ें पूरी खबर…



Source link