पाकिस्तानी क्रिकेटर ने कमेंट्री में आजाद कश्मीर कहा, सफाई दी: PAK विमेंस टीम की पूर्व कप्तान बोलीं- मैं परिचय दे रही थी, बयान राजनीतिक नहीं

पाकिस्तानी क्रिकेटर ने कमेंट्री में आजाद कश्मीर कहा, सफाई दी:  PAK विमेंस टीम की पूर्व कप्तान बोलीं- मैं परिचय दे रही थी, बयान राजनीतिक नहीं


स्पोर्ट्स डेस्क2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान सना मीर ने कमेंट्री के दौरान पाक अधिकृत कश्मीर को आजाद कश्मीर कहने पर सफाई दी है। उन्होंने कहा कि उनका मकसद कोई राजनीतिक बयान देना नहीं था। उनकी बातों को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया जा रहा है।

सना ने पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच बुधवार को हुए मैच के दौरान एक खिलाड़ी का परिचय देते हुए पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (POK) को आजाद कश्मीर कह दिया था।

कश्मीर के कुछ हिस्से पर पाकिस्तान ने अवैध कब्जा कर रखा है। पाकिस्तान में इस हिस्से को आजाद कश्मीर कहा जाता है। हालांकि, इस नाम को अंतरराष्ट्रीय मान्यता नहीं है।

सना का दावा- खेल से जुड़े लोगों पर दबाव डाला जा रहा भारतीय मीडिया और सोशल मीडिया पर कड़ी आलोचना होने के बाद सना को सफाई देनी पड़ी है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा- यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि कैसे चीजों को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया जा रहा है और खेलों से जुड़े लोगों पर दबाव डाला जा रहा है। यह दुखद है कि इसके लिए सार्वजनिक स्तर पर स्पष्टीकरण की आवश्यकता है।

एक पाकिस्तानी खिलाड़ी के होमटाउन के बारे में मेरी टिप्पणी का मकसद केवल यह बताना था कि पाकिस्तान के एक खास क्षेत्र से आने के कारण उसे किन चुनौतियों का सामना करना पड़ा और उसका सफर कैसा रहा।

उन्होंने आगे लिखा, यह उस कहानी का हिस्सा है जो हम कमेंटेटर के तौर पर बताते हैं कि खिलाड़ी कहां से आते हैं। मैंने आज दूसरे क्षेत्रों से आने वाले दो अन्य खिलाड़ियों के लिए भी ऐसा ही किया।

सना मीर ने लिखा, कृपया इसका राजनीतिकरण न करें। एक कमेंटेटर के तौर पर, हमारा काम खेल, टीमों और खिलाड़ियों पर ध्यान केंद्रित करना है, और उनके साहस और दृढ़ता की कहानियों को बताना है।

सना मीर का बयान पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच मैच के दौरान सना मीर ने नतालिया परवेज का परिचय कराते हुए POK को आजाद कश्मीर कहा था। सना ने कहा था- नतालिया जो आजाद कश्मीर से आती हैं लाहौर में काफी क्रिकेट खेलती हैं। उन्हें अपना ज्यादातर क्रिकेट खेलने के लिए लाहौर आना पड़ता है।

भारतीय टीम पाकिस्तानी प्लेयर्स से हाथ नहीं मिलाएगी टूर्नामेंट में भारतीय विमेंस टीम की खिलाड़ी भी पाकिस्तानी प्लेयर्स से हाथ नहीं मिलाएंगी। यह जानकारी न्यूज एजेंसी PTI को BCCI के एक अधिकारी ने दी थी।

उन्होंने बताया कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड सरकार के साथ पूरी तरह से तालमेल में है। विमेंस मैच में भी टॉस पर कोई हैंडशेक नहीं होगा। साथ ही मैच रेफरी के साथ कोई फोटो-शूट नहीं होगा और खेल खत्म होने के बाद भी कोई हैंडशेक नहीं होगा।

5 अक्टूबर को कोलंबो में सामना इंडियन विमेंस टीम 5 अक्टूबर को कोलंबो में पाकिस्तानी विमेंस के साथ मैच खेलने उतरेगी। एशिया कप में भारत की मेंस टीम ने पाकिस्तान से 3 मैच खेले और तीनों जीते, लेकिन एक भी मैच में टीम ने पाकिस्तानी प्लेयर्स से हाथ नहीं मिलाया।

खबरें और भी हैं…



Source link