Last Updated:
जसप्रीत बुमराह ने नरेंद्र मोदी स्टेडियम में वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट की पहली पारी में 3 विकेट अपने नाम किए. इसी के साथ उन्होंने घर पर 50 टेस्ट विकेट पूरा करते हुए 113 साल पुराना खास रिकॉर्ड तोड़ा.
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने एक और बड़ी कामयाबी हासिल की है. वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की सीरीज के पहले मैच में उन्होंने इतिहास के पन्ने में नाम दर्ज कराया. बुमराह के नाम ऐसा कारनामा दर्ज हुआ जो पिछले 113 साल में नहीं हुआ था. गुरुवार (2 अक्टूबर) को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और वेस्टइंडीज के बीच सीरीज के पहले दिन के खेल के दौरान बुमराह ने केवल 42 रन देकर तीन विकेट लिए और वेस्टइंडीज की टीम को पहली पारी में 162 रनों पर समेट दिया.
जसप्रीत बुमराह ने 113 साल पुराना विश्व रिकॉर्ड तोड़ा
भारतीय जमीन पर बुमराह का औसत 17 है जो टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में 50 से अधिक विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाजों में सबसे अच्छा है. इस स्टार पेसर का औसत उन खिलाड़ियों में चौथा सबसे अच्छा है. उन्होंने अपने घरेलू मैदान पर 50 विकेट पूरे किए हैं. पिछले 113 साल में दुनिया में कोई भी खिलाड़ी इस मामले में 31 साल के बुमराह से बेहतर नहीं कर पाया है. इस सूची में न्यूजीलैंड के पेसर काइल जैमीसन को पीछे छोड़ दिया.
घर पर सर्वश्रेष्ठ औसत के साथ 50 से ज्यादा विकेट
खिलाड़ी | देश | क्रिकेट करियर | घर पर खेले मैच | विकेट | गेंदबाजी औसत |
सिडनी बार्न्स | इंग्लैंड | 1902-1912 | 10 | 63 | 13.38 |
जॉनी ब्रिग्स | इंग्लैंड | 1886-1899 | 10 | 51 | 13.62 |
चार्ली टर्नर | ऑस्ट्रेलिया | 1887-1895 | 9 | 63 | 14.84 |
जसप्रीत बुमराह | भारत | 2021-2025 | 13 | 50 | 17.00 |
काइल जैमीसन | न्यूजीलैंड | 2020-2024 | 11 | 56 | 17.37 |
बुमराह से बेहतर औसत वाले तीन खिलाड़ियों में से दो ने 19वीं सदी में खेला था. 21वीं सदी में खेलने वाले एकमात्र खिलाड़ी सिडनी बार्न्स थे, जिन्होंने 192 में इंग्लैंड की जमीन पर अपना आखिरी मैच खेला था. बुमराह का घरेलू स्ट्राइक रेट 35.1 है, जो इतिहास में तीसरा सबसे अच्छा है. उनसे आगे केवल दक्षिण अफ्रीका के मार्को जैनसन (33.8) और कागिसो रबाडा (35.00) हैं, जो 2025 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप जीतने वाली टीम का हिस्सा थे.
इसके अलावा, बुमराह टेस्ट क्रिकेट में 200 से अधिक विकेट लेने वाले एकमात्र गेंदबाज हैं जिनका औसत 20 से कम (19.74) है. इस सूची में उनका स्ट्राइक रेट (42.4) केवल रबाडा (38.9) और डेल स्टेन (42.3) से कम है. भारतीय गेंदबाजों में भारत में अगला सबसे अच्छा गेंदबाजी औसत रविंद्र जडेजा (20.77) का है, जबकि मोहम्मद शमी पेसरों में दूसरे स्थान पर हैं (22.10). स्ट्राइक रेट की बात करें तो शमी दूसरे स्थान पर हैं (42.6) और उनके बाद रविचंद्रन अश्विन (46) हैं.
15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब…और पढ़ें
15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब… और पढ़ें