भोपाल के कई इलाकों की सड़कें रहेंगी डायवर्ट: 20 से अधिक इलाकों में नहीं रहेगी बिजली; जानिए शहर में कहां-क्या खास रहेगा – Bhopal News

भोपाल के कई इलाकों की सड़कें रहेंगी डायवर्ट:  20 से अधिक इलाकों में नहीं रहेगी बिजली; जानिए शहर में कहां-क्या खास रहेगा – Bhopal News


हम आपको बता रहे हैं, भोपाल शहर में आज कहां-क्या हो रहा है। यहां हर वो जानकारी होगी, जो आपके काम आएगी। संगीत-संस्कृति, आर्ट, ड्रामा के इवेंट से लेकर मौसम, सिटी ट्रैफिक, बिजली-पानी की सप्लाई से जुड़ा हर अपडेट मिलेगा।

.

सुविधाएं जो आपसे जुड़ी हैं…

4 अक्टूबर तक शहर की कई सड़कें रहेंगी डायवर्ट

  • दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान भोपाल की सड़कों पर जुलूस और झांकियों की वजह से तीन दिनों तक यातायात व्यवस्था बदली रहेगी। नगरीय यातायात पुलिस ने 2 अक्टूबर सुबह 8 बजे से लेकर 4 अक्टूबर शाम 5 बजे तक विशेष डायवर्जन प्लान लागू किया है।पढ़ें पूरी खबरें

1 अक्टूबर से ‘नो-व्हीकल’ जोन भोपाल का वन विहार

  • भोपाल के वन विहार नेशनल पार्क में 1 अक्टूबर से कार या मोटरसाइकिल से नहीं ले जा सकते है। वन विहार ‘नो-व्हीकल’ जोन हो गया है। अंदर घूमने के लिए 40 गोल्फ कार्ट की व्यवस्था की गई है। वन विहार में घूमने आने वाले टूरिस्ट कई बार अपनी गाड़ियों के हॉर्न तेज आवाज में बजाते हैं। इससे अन्य पर्यटकों के साथ जानवर भी परेशान होते हैं। इसलिए वन विहार प्रबंधन यह कदम उठाया है। पढ़ें पूरी खबर

भोपाल से गुजरेगी 3 जोड़ी दिवाली-छठ पूजा स्पेशल ट्रेनें

  • त्योहारों में यात्रियों की भीड़ और लंबी वेटिंग लिस्ट को देखते हुए दीपावली और छठ पर्व के दौरान रेलवे तीन जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलाएगा।
  • इनमें मुंबई-गोरखपुर, पुणे-गोरखपुर और नागपुर-समस्तीपुर के बीच विशेष ट्रेनें शामिल हैं। पढ़ें पूरी खबर

भोपाल मंडल से गुजरने वाली 14 जोड़ी ट्रेनें अब मैहर पर रुकेंगी

  • मां शारदा धाम मैहर में नवरात्रि मेला शुरू होने वाला है। श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए पश्चिम मध्य रेलवे ने बड़ा कदम उठाया है। भोपाल मंडल से होकर गुजरने वाली 14 जोड़ी (कुल 28) ट्रेनों को 22 सितंबर से 6 अक्टूबर 2025 तक मैहर स्टेशन पर 5 मिनट का अस्थायी ठहराव दिया गया है। पढ़ें पूरी खबर

इन इलाकों में गुल रहेगी बिजली

  • सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक रापड़िया, बर्रई, कस्तूरी विहार, कस्तूरी होम्स, बागली, पॉम विष्ठा कॉलोनी, अमलतास गोल्ड एस्टेट, मक्सी, मेकर रिगालिया कॉलोनी एवं आसपास के इलाके।
  • सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक रेड स्क्वेयर, जाटखेड़ी, महेंद्रा ग्रीन वुड, दिव्य वाणी, पारस विला, स्ट्रेलिंग ग्लोबल ग्रांड, सागर पर्ल, मेट्रो आशियाना, इडन पार्क एवं आसपास।

आर्ट/कल्चर/एग्जीबिशन/ सभा

चित्र प्रदर्शनी

  • जीपी बिड़ला संग्रहालय में नवरात्रि के मौके पर एक विशेष छायाचित्र एवं कला प्रदर्शनी का आयोजन 11 बजे से किया जाएगा। प्रदर्शनी विषय: देश–विदेश में देवी प्रतिमाओं की अवधारणा है।

चित्रकला और सिरेमिक कला प्रदर्शनी

  • इन दिनों भारत भवन में चित्रकला और सिरेमिक कला प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। इसे देखने के लिए आप शाम 5 बजे पहुंच सकते हैं। इसके अलावा शक्ति स्पंदन प्रदर्शनी राज्य संग्रहालय में चल रही है, यहां आप सुबह 10 बजे से पहुंचकर देख सकते हैं।

फिल्म प्रदर्शन

  • शहर में स्थित शौर्य स्मारक में इन दिनों सैन्य फिल्मों का प्रदर्शन चल रहा है इसमें आज सैन्य फिल्म देश तुम्हारे साथ का प्रदर्शन किया जाएगा। फिल्म देखने के लिए शौर्य स्मारक का टिकट लेना अनिवार्य है।
कैंपस/जॉब

एमपी में 7,500 पुलिस कॉन्स्टेबलों की होगी भर्ती

  • कर्मचारी चयन मंडल (ESB) ने पुलिस विभाग में 7,500 कॉन्स्टेबलों की सीधी भर्ती का ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। आवेदन की प्रक्रिया 15 सितंबर से शुरू हो गई है।
  • उम्मीदवारों के आवेदन करने की अंतिम तारीख 29 सितंबर है, जबकि संशोधन की सुविधा 4 अक्टूबर 2025 तक मिलेगी। पढ़ें पूरी खबर।

काम की जरूरी लिंक्स



Source link