रीवा में अंबेडकर प्रतिमा तोड़ कर फेंकी: सिर धड़ से अलग किया; बहुजन समाज ने जताया आक्रोश और आंदोलन की चेतावनी दी – Rewa News

रीवा में अंबेडकर प्रतिमा तोड़ कर फेंकी:  सिर धड़ से अलग किया; बहुजन समाज ने जताया आक्रोश और आंदोलन की चेतावनी दी – Rewa News


रीवा में डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा तोड़ी।

रीवा के मनगवां में डॉक्टर अंबेडकर के मूर्ति का गला रेत धड़ से अलग कर दिया गया। पुलिस ने पूरे मामले में प्रकरण दर्ज कर लिया है। घटना मनगवां थाना के समीप वार्ड क्रमांक 14 नगवां क्षेत्र में हुई। जहां स्थिति डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के मूर्ति का किसी असामाज

.

इस घटना के बाद अंबेडकर समर्थक मनगवां थाना पहुंचकर सूचना दी। साथ ही इस घटना के बाद रोष भी व्यक्त किया गया है। वही मनगवां थाना प्रभारी गजेन्द्र सिंह धाकड ने बताया कि घटना की सूचना के बाद बीएसएल के धाराओं के साथ प्रकरण दर्ज कर लिया है जांच जारी है।

दूसरी ओर बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर समिति के सदस्य सचिन साकेत,श्रवण कुमार बौद्ध,संगठन के कार्यकर्ता मास्टर बुद्ध सेन पटेल,अभिषेक पटेल,धीरेंद्र पटेल,जेपी कुशवाहा, महेश अंबेडकर,रमेश साकेत, मास्टर आरके साकेत,राजकरण कुशवाहा,राजकुमार साकेत,नरेश बौद्ध सुनील साकेत,अखिलेश पटेल,बृजलोचन पटेल,पूनम चौधरी,विजय बहादुर पटेल के लोगों ने कड़ा विरोध करते हुए आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग करते हुए आंदोलन की चेतावानी दी है। बसपा ने भी कड़ा विरोध जताया है।



Source link