सीढ़ियों से गिरने से 2 साल की मासूम की मौत: छत से उतरते समय बड़ी बहन का पैर फिसला; गोद में पकड़ी छोटी बहन भी नीचे गिरी – Bhopal News

सीढ़ियों से गिरने से 2 साल की मासूम की मौत:  छत से उतरते समय बड़ी बहन का पैर फिसला; गोद में पकड़ी छोटी बहन भी नीचे गिरी – Bhopal News



भोपाल के मंगलवारा इलाके में गुरुवार शाम घर की छत से उतरते समय 2 साल की मासूम की मौत हो गई, जबकि उसकी बड़ी बहन गंभीर रूप से घायल हो गई।

.

पुलिस के मुताबिक, मृत का नाम माहिन नूर था, जो इतवारे इलाके में अपने परिवार के साथ किराए के मकान में रहती थी। पिता चूड़ी बेचकर परिवार का पालन-पोषण करते हैं। गुरुवार शाम करीब सात बजे माहिन और उसकी 6 साल की बहन छत पर खेलने गई थीं। इसी दौरान बड़ी बहन माहिन को गोद में लेकर सीढ़ियों से उतर रही थी। अचानक पैर फिसलने से दोनों बहनें नीचे गिर गईं।

गंभीर चोटें आने के बाद दोनों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। देर रात डॉक्टरों ने 2 साल की माहिन को मृत घोषित कर दिया। बड़ी बहन का इलाज अब भी जारी है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।



Source link