सीहोर जिले में इस सीजन में बारिश का आंकड़ा पिछले साल से कम रहा है। शुक्रवार को सुबह से आसमान में बादल छाए रहे और रुक-रुक कर ठंडी हवाएं चलती रहीं। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक रिमझिम और तेज बारिश का दौर जारी रहने की संभावना जताई है।
.
अब तक 1061 मिलीमीटर बारिश दर्ज जून से अब तक जिले में 1061 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। जबकि पिछले साल इसी अवधि में 1129 मिलीमीटर बारिश हुई थी। यानी इस बार अभी तक कम बारिश हुई है। बीते 24 घंटों में बुधनी में 20 मिमी और आष्टा में 8 मिमी बारिश दर्ज की गई। इस सीजन में बुधनी में सबसे ज्यादा 1548 मिमी बारिश रिकॉर्ड हुई है।
सीहोर में इस साल मानसून ने 21 जून को दस्तक दी थी। इसके बाद बारिश का सिलसिला चलता रहा, लेकिन बीच-बीच में मानसून ब्रेक भी देखने को मिला। यही कारण है कि इस साल पिछले साल की तुलना में बारिश का स्तर कुछ कम रहा है। मौसम विभाग का कहना है कि कम दबाव का क्षेत्र बनने से आने वाले दिनों में भी बारिश होती रहेगी और मानसून की सक्रियता बनी रहेगी।