Bhopal News: नवरात्रि में ऑटो बाजार ने मचाई धूम! दोपहिया और कारों की बिक्री में जबरदस्त उछाल

Bhopal News: नवरात्रि में ऑटो बाजार ने मचाई धूम! दोपहिया और कारों की बिक्री में जबरदस्त उछाल


Last Updated:

Bhopal News: भोपाल के ऑटोमोबाइल बाजार ने नवरात्रि में शानदार प्रदर्शन किया, जहाँ कारों और दोपहिया वाहनों की बिक्री में क्रमशः 28% और 18.75% की वृद्धि हुई.

दोपहिया बाजार को रफ्तार

Navratri 2025 Bike Sale: नवरात्रि के दौरान भोपाल के ऑटोमोबाइल बाजार ने शानदार प्रदर्शन किया है. इस साल 15 अगस्त को जीएसटी दरों में कटौती की घोषणा के कारण गणेशोत्सव के समय लोगों ने वाहन खरीदने से परहेज किया था. लेकिन नवरात्रि में ग्राहकों का रुझान बढ़ा और वाहनों की बिक्री में अच्छी वृद्धि देखी गई. इस दौरान भोपाल में करीब 71.30 करोड़ रुपये के दोपहिया वाहन और लगभग 304 करोड़ रुपये की कारें (औसतन 9.5 लाख रुपये प्रति कार) बिकीं.

पिछले साल नवरात्रि में भोपाल में करीब 2500 कारें बिकी थीं, लेकिन इस बार यह संख्या बढ़कर 3200 तक पहुंच गई. जीएसटी कटौती के बाद हर कार पर औसतन 50 हजार रुपये की बचत हुई, जिसका सीधा फायदा ग्राहकों को मिला. यही कारण रहा कि लोगों ने गणेशोत्सव की तुलना में नवरात्रि में ज्यादा गाड़ियां खरीदीं.

नवरात्रि के 10 दिनों में भोपाल में दोपहिया वाहनों की बिक्री में 18.75% की वृद्धि हुई. पिछले साल जहां 7 दिनों में 8000 दोपहिया वाहन बिके थे, वहीं इस बार यह आंकड़ा 9600 तक पहुंच गया. कारों की बिक्री में और भी शानदार उछाल देखा गया, जो पिछले साल की तुलना में 28% अधिक रही.

फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल एसोसिएशन के मध्य प्रदेश चेयरपर्सन आशीष पांडे ने बताया कि गणेशोत्सव के दौरान बिक्री में 10-12% की कमी आई थी, लेकिन नवरात्रि ने इसकी भरपाई कर दी. हालांकि, कुल मिलाकर इस साल की बिक्री में पिछले साल की तुलना में 6-7% की वृद्धि हुई, जो बाजार की सामान्य 5% वार्षिक वृद्धि से थोड़ी अधिक है.

भोपाल में कारों की बिक्री में देश के अन्य हिस्सों की तुलना में ज्यादा उछाल देखा गया. जहां पूरे देश में नवरात्रि के दौरान दोपहिया वाहनों की बिक्री में 24% और कारों की बिक्री में 19% की वृद्धि हुई, वहीं भोपाल में कारों की बिक्री 28% और दोपहिया वाहनों की बिक्री 19% बढ़ी. नवरात्रि ने भोपाल के ऑटोमोबाइल बाजार को नई ऊर्जा दी और ग्राहकों का उत्साह दिखाया.

Anuj Singh

Anuj Singh serves as a Content Writer for News18MPCG (Digital), bringing over Two Years of expertise in digital journalism. His writing focuses on hyperlocal issues, Political, crime, Astrology. He has worked a…और पढ़ें

Anuj Singh serves as a Content Writer for News18MPCG (Digital), bringing over Two Years of expertise in digital journalism. His writing focuses on hyperlocal issues, Political, crime, Astrology. He has worked a… और पढ़ें

न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homemadhya-pradesh

नवरात्रि में ऑटो बाजार ने मचाई धूम! दोपहिया और कारों की बिक्री में उछाल



Source link