नई दिल्ली. 2025 के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में 30 विकेट लेकर उन्होंने न केवल अपनी काबिलियत साबित की, बल्कि टीम इंडिया के लिए एक भरोसेमंद हथियार भी बनकर उभरे. खासकर इंग्लैंड की कड़क परिस्थितियों में, जहां हर गेंदबाज़ को अपनी सीमाओं को पार करना पड़ता है, सिराज ने पांचों टेस्ट मैचों में दमखम दिखाते हुए अपनी मानसिक और शारीरिक मजबूती का परिचय दिया.रविंद्र जडेजा ने अपनी बल्लेबाजी से सबका दिल जीत लिया. उन्होंने अपनी 50 रन की पारी में 3 चौके और 4 गगनचुंबी छक्के लगाए. इसके बाद दिन खत्म होने से पहले शतक भी पूरा कर लिया. जडेजा 104 रन पर नॉट आउट रहे और अब तक वे 5 छक्के लगा चुके हैं. उनका चौथा छक्का एक ऐतिहासिक पल था. इस छक्के के साथ ही उन्होंने पूर्व कप्तान एमएस धोनी का रिकॉर्ड तोड़ दिया. धोनी ने अपने खेलने के दिनों में भारत के लिए 90 टेस्ट मैचों में 78 छक्के लगाए थे. अब जडेजा के नाम 86 मैचों में 80 छक्के दर्ज हो गए हैं.