सिंगरौली से कलेक्टर सहित तीन अधिकारी विदा: जिला पंचायत सीईओ और एसडीएम राजेश शुक्ला का ट्रांसफर – Singrauli News

सिंगरौली से कलेक्टर सहित तीन अधिकारी विदा:  जिला पंचायत सीईओ और एसडीएम राजेश शुक्ला का ट्रांसफर – Singrauli News



विदाई समारोह में संबोधन देते कलेक्टर।

सिंगरौली जिले से स्थानांतरित हुए कलेक्टर चंद्रशेखर शुक्ला, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गजेंद्र सिंह नागेश और माड़ा एसडीएम राजेश शुक्ला को सोमवार शाम विदाई दी गई। एनटीपीसी के सूर्य भवन में आयोजित एक समारोह में जिला अधिकारियों और कर्मचारियों

.

इस अवसर पर स्थानांतरित कलेक्टर चंद्रशेखर शुक्ला ने उपस्थित अधिकारियों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि जिस तरह सभी ने जिले के विकास में अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर इसे अव्वल बनाया है, और राजस्व प्रकरणों के निराकरण और सीएम हेल्पलाइन सहित कई कार्यों में प्रदेश में अव्वल स्थान बनाए रखा है, उसी तरह आगे भी कार्य करते रहें। इससे जिले की पहचान प्रदेश स्तर पर बनी रहेगी।

SP ने दी शुभकामनाएं

जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गजेंद्र सिंह नागेश ने भी अधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए विकास कार्यों में सहभागिता और सामंजस्य से कार्य करने की प्रेरणा दी। पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री ने भी विदा ले रहे कलेक्टर को शुभकामनाएं दीं और जिले के लिए किए गए कार्यों को साझा किया।

विदाई समारोह में एसडीएम सृजन वर्मा, संयुक्त कलेक्टर संजीव पाण्डेय, एसडीएम अखिलेश सिंह, सुरेश जाधव, एसडीओपी सिंगरौली गौरव पाण्डेय, माड़ा एसडीएम नंदन तिवारी, डिप्टी कलेक्टर सौरभ मिश्रा, देवेंद्र द्विवेदी सहित अन्य जिलाधिकारी उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त, सभी तहसीलों के तहसीलदार, नायब तहसीलदार, एनसीएल, एनटीपीसी सहित विभिन्न औद्योगिक कंपनियों के प्रतिनिधिगण भी मौजूद थे।



Source link