अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए बांग्लादेश की टीम का ऐलान

अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए बांग्लादेश की टीम का ऐलान


Last Updated:

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम घोषित की, सैफ हसन पहली बार शामिल, लिटन दास चोट के कारण बाहर, मेहदी हसन मिराज कप्तान होंगे. मैच अबू धाबी में होंगे.

अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए बांग्लादेश की टीम का ऐलान

नई दिल्ली. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए बांग्लादेश की टीम की घोषणा की है. सीरीज की शुरुआत 8 अक्टूबर से अबू धाबी में होगी. BCB ने पहली बार बल्लेबाज सैफ हसन को वनडे टीम में शामिल किया है. वहीं दो साल बाद नुरुल हसन को तीन मैचों की सीरीज के लिए वापस बुलाया है.

सैफ ने अगस्त में नीदरलैंड्स के खिलाफ टी20 टीम में वापसी की थी. अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया था. एशिया कप में उन्होंने सुपर फोर मैचों में श्रीलंका और भारत के खिलाफ 61 और 69 रन बनाए थे. नुरुल ने अफगानिस्तान के खिलाफ पहले टी20 मैच में 13 गेंदों पर नाबाद 23 रन बनाकर बांग्लादेश को जीत दिलाई थी.





Source link