इस दीपावली सफाई में नहीं करनी मेहनत! बस अपनाएं ये देसी जुगाड़, लक्ष्मी जी होंगी खुश, रिश्तेदार भी करेंगे तारीफ

इस दीपावली सफाई में नहीं करनी मेहनत! बस अपनाएं ये देसी जुगाड़, लक्ष्मी जी होंगी खुश, रिश्तेदार भी करेंगे तारीफ


Last Updated:

Diwali Trips And Triks: दिवाली का पर्व जैसे नजदीक आ रहा है. लोग घर की साफ-सफाई मे जुट गए है. इस बार घर की सफाई के लिए केमिकल बेस्ड नहीं, बल्कि घर पर आसानी से बनाए जाने वाले इन नेचुरल क्लीनर्स का इस्तेमाल कर आप सेहत और बजट दोनों को सेफ रख सकते है. आइए जानते हैं कैसे.

पुरे भारत मे दिवाली का पर्व बड़े की धूमधाम के साथ में मनाया जाता है. इस बार 2025 में 20 अक्टूबर को दिवाली का पर्व मनाया जाएगा, जिसके लिए अभी से ही तैयारी जोरों पर है. देखा जा रहा है दिवाली के पहले ही लोग घर की रंगाई-पुथाई और साफ-सफाई में जुट गए हैं.

उज्जैन

देखा जाता है घर की साफ-सफाई में जिद्दी दाग को हटाने के लिए लोग काफ़ी खर्चा करते हैं. इतना ही नहीं महंगे और कीमती क्लीनर इस्तेमाल भी करते हैं, लेकिन कुछ ऐसे घरेलू नुक्से हैं. जिन्हें इस्तेमाल करके आसानी से जिद्दी दाग को दूर किया जा सकता है.

उज्जैन

सबसे पहले घरेलू नुक्से की बात करें, तो आपको एक स्प्रे बॉटल में सफेद सिरका और पानी बराबर मात्रा में भरने के बाद बोतल को अच्छी तरह हिलाएं और कारपेट पर लगाकर दागों पर लिक्विड स्प्रे करना है. कुछ देर बाद साबुन वाले पानी में भीगे स्पंज या नर्म ब्रश से दाग साफ करें. ऐसा करने से जिद्दी दागों को पलभर में दूर किया जा सकता है.

उज्जैन

देखा जाता है घर के रसोई घर सबसे जयादा इस्तेमाल होता है और कई बार ऐसी जिद्दी दाग लग जाते हैं, जिन्हे निकालना मुश्किल होता है. किचन गैजेट्स पर जमी ग्रीसी चिपचिपाहट साफ करने के लिए एक मग में थोड़ा-सा डिटर्जेंट पाउडर, बेकिंग सोड़ा और पानी की कुछ बूंदें मिलाकर गाढ़ा पेस्ट तैयार करना है. उसके बाद पेस्ट को गैजेट्स पर लगाएं और नींबू के टुकड़े से रगड़ना है. कुछ देर बाद सूती कपड़े को गुनगुने पानी में भिगोएं और गैजेट्स पोंछ लें. फिर किचन चकाचक दिखने लगेगा.

उज्जैन

घर की फ्लोरिंग (फर्श) घर की शोभा बढ़ाती है  और अगर यह गन्दी हो, तो इम्प्रैशन बहुत बार डाउन सा लगता है, लेकिन दिवाली के इस मोके पर फर्श को भी नया जैसा किया जा सकता है. इसके लिए आपको फर्श पर जमी गदगी साफ करने के लिए एक लीटर पानी में थोड़ी-सी चाय पत्ती उबालना है, फिर ठंडा होने पर पानी छानें और पानी में सूती कपड़ा भिगोकर फर्श साफ करें. ऐसा करनें से फर्श चमक उठेगा.

उज्जैन

घर की खिड़की-दरवाज़े भी घर की शोभा बढ़ाने मे मुख्यत देखने को मिलती है. इसको साफ करने के लिए दो कप पानी में आधा कप वाइट विनेगर, चौथाई कप रबिंग एल्कोहल और दो बूंद एसेंशियल ऑयल मिलाना है. तैयार लिक्विड को स्प्रे बॉटल में भरकर ड्रेसिंग टेबल या खिड़कियों के शीशे पर छिड़कें और पुराने अखबार से कसकर पोछना है, फिर शीशे पर जमी धूल-गंदगी पूरी तरह साफ हो जाएगी. शीशा चमक जाएगा.

उज्जैन

एप्लायंसेज़, रेफ्रिजरेटर घर मे सबसे ज़्यदा इस्तेमाल होता है. अगर यह गंदे है तो एक लीटर पानी में चार चम्मच बेकिंग सोडा मिलाएं. इसमें सूती कपड़ा भिगाकर किचन काउंटर, एप्लायंसेज़, रेफ्रिजरेटर के अंदर का हिस्सा साफ करें. ऐसा करने से पलभर मे लम्बे समय से जमी गंदगी दूर हो जाएगी.

उज्जैन

घर की गंदी सीट को साफ करने के लिए एक मग में चौथाई कप बोरेक्स, चौथाई कप बेकिंग सोडा, आधा कप विनेगर, एक टीस्पून डिटर्जेंट पाउडर और किसी फेवरिट एसेंशियल ऑयल की 5-7 बूंदें मिलाकर बोतल में भर लें. टॉयलेट सीट पर 2 चम्मच मिश्रण फैलाएं और एक-डेढ़ घंटे बाद ब्रश से रगड़कर फ्लश करें. काफी समय से गंदी सीट चमक जाएगी.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

इस दीपावली सफाई में नहीं करनी मेहनत! बस अपनाएं ये देसी जुगाड़



Source link