ऋषभ पंत कितनी संपत्ति के हैं मालिक, कहां- कहां से होती है कमाई

ऋषभ पंत कितनी संपत्ति के हैं मालिक, कहां- कहां से होती है कमाई


Last Updated:

Rishabh Pant net worth: ऋषभ पंत टीम इंडिया में वापसी को लेकर बेकरार हैं.चोट की वजह से वह भारतीय टीम से दूर हैं. बाएं हाथ के बल्लेबाज पंत के क्रिकेटर बनने की कहानी बेहद दिलचस्प है. उन्होंने कई रात दिल्ली के मोतीबाग गुरुद्वारे में गुजारी. यहां रहकर उन्होंने दिल्ली में क्रिकेट का ककहरा सीखा. आज पंत करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं. उनकी नेटकवर्थ 100 करोड़ से ज्यादा है. पंत के पास दिल्ली से लेकर हरिद्वार, देहरादून और रुड़की में करोड़ों के घर हैं. उन्होंने बहुत कम समय में टीम इंडिया में तीनों फॉर्मेट में अपनी जगह बनाई. पंत आईपीएल में बिकने वाले सबसे महंगे खिलाड़ी हैं.

ऋषभ पंत करोड़ों के घर में रहते हैं.

नई दिल्ली. ऋषभ पंत भारतीय क्रिकेट टीम का वो नाम है जो बेखौफ बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है. परिस्थितियां चाहे जो भी हो, पंत अपनी नैसर्गिफ खेल खेलते हैं. वह विकेट के पीछे जितनी मुस्तैदी दिखाते हैं बल्लेबाजी में भी पीछे नहीं हटते. उन्होंने कई बार बेहतरीन पारी खेलकर टीम इंडिया को यादगार जीत दिलाई है. इस समय पंत टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं. चोट की वजह से वह टीम से बाहर हैं. बाएं हाथ के बल्लेबाज पंत विदेशों में भी अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का लोहा मनवा चुके हैं. महेंद्र सिंह धोनी के उत्तराधिकारी कहे जाने वाले पंत टीम इंडिया से दूर रहने रहने के बावजूद खूब कमाई कर रहे हैं. उनकी नेटवर्थ में लगातार बढ़तोरी हो रही है. 28 साल के पंत की दिल्ली सहित कई जगहों पर करोड़ों का घर है. 4 अक्टूबर 1997 को रुड़की में जन्मे पंत एक टीम के मालिक भी हैं. शुरुआती दिनों में पंत ने दिल्ली के मोतीबाग गुरुद्वारे में कई रातें बताई है.

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) मौजूदा समय में भारतीय टीम के फर्स्ट च्वॉइस विकेटकीपर हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक साल 2025 में ऋषभ पंत की नेटवर्थ लगभग 100 करोड़ है. पंत क्रिकेट के अलावा विज्ञापनों से भी मोटी कमाई करते हैं. उनकी नेटवर्थ में एंडोर्सेमेंट का बड़ा हिस्सा शामिल है. पंत आईपीएल 2025 में सबसे महंगे खिलाड़ी थे. उनपर 27 करोड़ की बोली लगी थी जबकि बीसीसीआई ने भी उन्हें बी से ए ग्रेड में अपग्रेड किया है. उन्हें आईपीएल में प्रति मैच खेलने को 7.5 लाख मिलते हैं.

ऋषभ पंत करोड़ों के घर में रहते हैं.

ऋषभ पंत की आईपीएल सैलरी 27 करोड़ है
ऋषभ पंत की आईपीएल सैलरी 27 करोड़ है जबकि बीसीसीआई से सालाना उन्हें 5 करोड़ रुपये मिलते हैं. विज्ञापनों से पंत लगभग 10 से 15 करोड़ की कमाई सलाना करते हैं. रियल एस्टेट में उन्होंने करीब 10 करोड़ इंवेस्ट किया है. पंत को एक टेस्ट मैच खेलने को 15 लाख वहीं वनडे खेलने के लिए 6 लाख मिलते हैं. एक टी20 मैच खेलने के पंत को 3 लाख रुपये मिलते हैं.

दिल्ली से लेकर रुड़की में है करोड़ों का घर
ऋषभ पंत के पास दिल्ली से लेकर हरिद्वार, देहरादून और रुड़की में घर हैं.उनके पास दिल्ली में करीब 2 करोड़ का घर है. इसके अलावा पंत के पास लग्जरी गाड़ियों का जखीरा है. पंत के पास ऑडी A8 है जिसकी मार्केट में कीमत लगभग 1.32 करोड़ रुपये है, वहीं फोर्ड मस्टैंग है जिसकी कीमत करीब 2 करोड़ रुपये है. पंत के पास जो मर्सिडीज-बेंज GLE है उसकी कीमत करीब 2 करोड़ है.

ऋषभ पंत पिकल बॉल टीम के सह मालिक हैं
ऋषभ पंत ने हाल में वर्ल्ड पिकलबॉल लीग में अपनी टीम खरीदी है. बाएं हाथ के बल्लेबाज पंत ने ऑनलाइन फूड डिलिवरी कंपनी स्विगी के साथ मिलकर मुंबई पिकल पावर टीम का मालिकाना हक हासिल किया. यह वर्ल्ड पिकलबॉल लीग की टीम है. पिकलबॉल हाल में भारत में धीरे धीरे प्रचलित हो रहा है.

ऋषभ पंत इन कंपनियों के एंडोर्स करते हैं
ऋषभ पंत के पास बड़ी बड़ी कंपनियों के विज्ञापन हैं जिससे वो करोड़ों का चार्ज करते हैं.वह एडिडास, जेएसडब्ल्यू, ड्रीम 11, रियलमी, कैडबरी और जोमैटो जैसे ब्रांडों के साथ जुड़े हुए हैं. इनके अलावा भी वह कई कंपनियों के ब्रैंड एंबेस्डर हैं.

Kamlesh Raiचीफ सब एडिटर

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें

homecricket

ऋषभ पंत कितनी संपत्ति के हैं मालिक, कहां- कहां से होती है कमाई



Source link