कांग्रेस नेता असद खान जिलानी की सोशल मीडिया पोस्ट पर विवाद खड़ा हो गया है। उन्होंने भारत माता पर आपत्तिजनक टिप्पणी की, जिसके बाद हिंदू संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया।
.
दरअसल गुरुवार को सामाजिक कार्यकर्ता चक्रेश श्रीवास्तव ने एक पोस्ट की। इस पोस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में 100 रुपए का डाक टिकट जारी करने का उल्लेख था।शुक्रवार को इसी पोस्ट पर टिप्पणी करते हुए कांग्रेस नेता असद खान जिलानी ने भारत माता को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी। उनकी इस टिप्पणी से हिंदू संगठन आक्रोशित हो गया। विरोध में हिंदु संगठनों ने विदिशा में कांग्रेस नेता असद खान जिलानी का पुतला दहन कर दिया। इस मामले में उन्होंने सख्त कार्रवाई की मांग की है।
संगठन ने कहा पहले भी कांग्रेस नेता माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर चुके
हिंदु संगठन का कहना है कि यह टिप्पणी न केवल भावनाओं को आहत करती है, बल्कि समाज में वैमनस्य भी फैलाती है।हिंदू संगठन के प्रतिनिधि संजू प्रजापति ने बताया कि असद खान पहले भी भड़काऊ पोस्ट डालकर माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर चुके हैं। उन्होंने प्रशासन से तत्काल कार्रवाई करने की अपील की।