कैलारस के कुटरावली में दशहरा पूजन पर हादसा: पटाखा फटने से दो मासूम सहित परिवार के 3 लोग झ़ुलसे, गंभीर – Kailaras News

कैलारस के कुटरावली में दशहरा पूजन पर हादसा:  पटाखा फटने से दो मासूम सहित परिवार के 3 लोग झ़ुलसे, गंभीर – Kailaras News



कुटरावली गांव में दशहरे की रात आतिशबाजी के दौरान बड़ा हादसा हो गया। पूजा-पाठ के बाद लोग आतिशबाजी कर रहे थे। इसी बीच एक पटाखा कई कोशिशों के बाद भी नहीं चला। उसे देखने पास गए अमन, अभिषेक और सौरव अचानक हुए जोरदार विस्फोट की चपेट में आ गए। धमाके से गांव

.

परिजनों ने तुरंत घायलों को कैलारस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डॉ. मनीष शर्मा ने प्राथमिक उपचार दिया। लेकिन हालत नाजुक होने पर तीनों को जिला चिकित्सालय मुरैना रेफर किया गया। वहां उनका उपचार जारी है और गांव में घटना को लेकर दहशत का माहौल है।



Source link