कुटरावली गांव में दशहरे की रात आतिशबाजी के दौरान बड़ा हादसा हो गया। पूजा-पाठ के बाद लोग आतिशबाजी कर रहे थे। इसी बीच एक पटाखा कई कोशिशों के बाद भी नहीं चला। उसे देखने पास गए अमन, अभिषेक और सौरव अचानक हुए जोरदार विस्फोट की चपेट में आ गए। धमाके से गांव
.
परिजनों ने तुरंत घायलों को कैलारस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डॉ. मनीष शर्मा ने प्राथमिक उपचार दिया। लेकिन हालत नाजुक होने पर तीनों को जिला चिकित्सालय मुरैना रेफर किया गया। वहां उनका उपचार जारी है और गांव में घटना को लेकर दहशत का माहौल है।