Last Updated:
Tips and Tricks: त्योहारों से पहले घर की सफाई करते समय पेंट के दाग-धब्बे हटाना मुश्किल हो सकता है. कुछ आसान और सस्ते घरेलू नुस्खों की मदद से इन जिद्दी दागों को बिना नुकसान पहुंचाए साफ किया जा सकता है.
Tips and Tricks. त्योहारों का समय शुरू होने से पहले ही लोग अपने घर की साफ-सफाई शुरू कर देते हैं, तो वहीं मां लक्ष्मी के स्वागत के लिए अपने घरों का रंग रोगन भी करते हैं. रंग रोगन करते समय खिड़की दरवाजे टाइल्स पर अक्सर पेंट गिर जाता है, जिससे दाग-धब्बे रह जाते हैं, जो साफ करना काफी कठिन काम होता है, लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे आसान टिप्स बताने के लिए जा रहे हैं कि जिसके माध्यम से आप आपके घर पर खिड़की दरवाजे पर लगे पेंट के धब्बे और दाग साफ कर सकते हैं. यह तुरंत साफ हो जाएंगे.
लोकल 18 की टीम ने जब एक्सपर्ट अमर ठाकुर से बात की उन्होंने ने बताया कि यदि आपने भी आपके घर पर रंग रोगन कराई है, तो कुछ खिड़की दरवाजे या टाइल्स पर दाग और धब्बे पड़ गए हैं, तो आप इन आसान तरीके से उनको साफ कर सके इसके हैं. इसके लिए तारपीन का तेल हिटगन राबिक अल्कोहल पानी और साबुन का मिश्रण बेकिंग सोडा ये 5 चीजों से आप आपके घर पर लगे हुए दाग धब्बों को आसानी से निकाल सकते हैं.
ऐसे करें इस्तेमाल
यदि आप भी दाग धब्बों को निकालना चाहते हैं, तो इसका इस्तेमाल ऐसे करें तारपीन का तेल खिड़की और फर्श पर लगे पेट के दाग साफ करने के लिए काम आ सकता है. आपको बस एक कपड़ा लेकर उसमें यह तेल डालकर दाग पर रगड़ देना है, जिससे वह निकाल जाएगा.
हिटगन
फर्श पर लगे पेट के दाग को साफ करने के लिए हिट गन का भी यूस कर सकते हैं. हिट गन को दाग पर चलाने से पेट के बुलबुले बनने लगते हैं. ऐसा होते ही आप कपड़े से दाग को साफ कर लें.
रबिंग अल्कोहल
एक स्प्रे बोतल में रबिंग अल्कोहल को पानी और सिरके के साथ भरकर अच्छी तरह हिलाते हुए मिलाए इसके बाद खिड़की और फर्श पर लगे दाग को साफ करने के लिए घोल का छिड़काव भी कर सकते हैं.
पानी और साबुन का मिश्रा
गर्म पानी और साबुन की मदद से भी आप आसानी से दरवाज़े पर लगे पेट को निकाल सकते हैं. इस उपाय को करने के लिए आपको ज्यादा मेहनत करने की भी आवश्यकता नहीं होती है.
बेकिंग सोडा
बेकिंग सोडा की मदद से भी आप अपने घर के दरवाजों को साफ कर सकते हैं. दरवाज़े पर लगा पेंट चाहे कितना भी पुराना क्यों न हो आप उसे ब्रेकिंग सोडा और पानी के घोल की मदद से आसानी से साफ कर सकते हैं.
Anuj Singh serves as a Content Writer for News18MPCG (Digital), bringing over Two Years of expertise in digital journalism. His writing focuses on hyperlocal issues, Political, crime, Astrology. He has worked a…और पढ़ें
Anuj Singh serves as a Content Writer for News18MPCG (Digital), bringing over Two Years of expertise in digital journalism. His writing focuses on hyperlocal issues, Political, crime, Astrology. He has worked a… और पढ़ें