ग्राउंड पर फिल्में बना रही थी टीम इंडिया… मोहसिन नकवी की सपोर्ट में यूसुफ

ग्राउंड पर फिल्में बना रही थी टीम इंडिया… मोहसिन नकवी की सपोर्ट में यूसुफ


Last Updated:

मोहम्मद यूसुफ ने मोहसिन नकवी की तारीफ करते हुए कहा है कि उन्होंने भारतीय टीम के साथ सही किया.पाकिस्तान के पूर्व कप्तान यूसुफ ने कहा कि नकवी ने जब ट्रॉफी दी तब, भारत ने क्यों नहीं ली. अब टीम इंडिया को ट्रॉफी लेने की क्या जल्दी है. यूसुफ ने भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव को टीवी डिबेट में लाइव आकर अपशब्द कहे थे. उन्होंने ऐसी बात कही थी जिसका नाम लेना इस्लाम में हराम है.

मोहसिन नकवी के सपोर्ट में उतरे यूसुफ.

नई दिल्ली. मोहम्मद यूसुफ का कहना है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने एशिया कप ट्रॉफी सीधे भारत को न देकर सही किया है. पाकिस्तान के इस पूर्व खिलाड़ी ने नियमों का हवाला देकर कहा कि विजेता टीम को एशियन क्रिकेट काउंसिल के प्रमुख के तौर पर नकवी से ही ट्रॉफी लेनी थी. भारत ने एशिया कप फाइनल में पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर नौवीं बार चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया. चैंपियन बनने के बाद भारत ने मोहसिन नकवी के हाथों ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया. बाद में नकवी उस ट्रॉफी और मेडल को लेकर अपने होटल के कमरे में चले गए थे. भारत ने इसके बाद इस मुद्दे को एसीसी की जनरल मीटिंग में उठाया लेकिन नकवी ट्रॉफी देने को राजी नहीं है.

भारतीय टीम के इनकार के बाद एसीसी के अध्यक्ष मोहसिन नकवी (Mohsin Naqvi) ट्रॉफी लेकर मंच से चले गए और भारतीय क्रिकेटर बिना ट्रॉफी के ही जश्न मनाते रहे. इस घटना की कड़ी आलोचना हुई है और बीसीसीआई ने नकवी को एसीसी के पद से हटाने की मांग की है. समा टीवी पर बात करते हुए मोहम्मद यूसुफ ने कहा, ‘अध्यक्ष महोदय (मोहसिन नकवी) जो कर रहे हैं वह बिल्कुल सही है. उन्होंने सही रुख अपनाया है. भारत को उसी समय ट्रॉफी ले लेनी चाहिए थी. एसीसी और आईसीसी के नियमों के अनुसार, वह एसीसी प्रमुख के तौर पर वहां खड़े थे और ट्रॉफी उन्हीं के हाथों से सौंपी जानी चाहिए थी.’

मोहसिन नकवी के सपोर्ट में उतरे यूसुफ.

भारत ने एशिया कप में पाकिस्तान को 3 बार हराया
एशिया कप शुरू से ही तनाव से भरा रहा. भारत और पाकिस्तान के बीच यह दुश्मनी फाइनल तक जारी रही. जिसे भारत ने रविवार की रात को रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान को 5 विकेट से हरा दिया. भारत ने इस एशिया कप में पाकिस्तान को तीन बार मात दी. भारतीय टीम ने पाकिस्तान को लीग मैच में 7 विकेट से हराया जबकि सुपर फोर में पाकिस्तान को 6 विकेट से मात दी.पाकिस्तान की टीम भारत को टक्कर नहीं दे पाई.

यूसुफ ने सुर्यकुमार यादव को कहा था सुअर
मोहम्मद यूसुफ ने कहा, ‘आपने उस समय इसे नहीं लिया, तो अब इतनी जल्दी क्या है? अगर आपको याद था कि आपको ट्रॉफी लेनी है, तो आपको उनके ऑफिस जाकर इसे ले लेना चाहिए था. मैदान पर, आप अपनी फिल्में बनाने में व्यस्त थे’ पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों और सशस्त्र बलों के प्रति एकजुटता दिखाने के लिए भारत द्वारा प्रतीकात्मक रूप से हाथ मिलाने से इनकार करने के रूप में शुरू हुआ यह विवाद फाइनल के दौरान पूरी तरह से उपहास का पात्र बन गया. यूसुफ ने सूर्यकुमार यादव को जानबूझकर सुअर कहकर बुलाया था.

Kamlesh Raiचीफ सब एडिटर

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें

homecricket

ग्राउंड पर फिल्में बना रही थी टीम इंडिया… मोहसिन नकवी की सपोर्ट में यूसुफ



Source link