कारोपानी गांव में गौशाला का जायजा लेतीं कलेक्टर।
डिंडौरी कलेक्टर अंजू पवन भदौरिया ने शनिवार को बजाग विकासखंड का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने गौशाला, आंगनबाड़ी, स्कूल, राशन दुकान और संदीपनी विद्यालय सहित कई सरकारी केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने सीएमएचओ को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सुविधाओं
.
कलेक्टर ने कारोपानी गांव में संचालित गौशाला का भी जायजा लिया, जहां 103 गोवंश पाए गए। निरीक्षण के दौरान जल निकासी की समस्या और गोवंश के लिए चारा-भूसा की अपर्याप्त व्यवस्था सामने आई। कलेक्टर ने आरईएस विभाग को जल निकासी की व्यवस्था बनाने और पशुपालन विभाग को गोसंवर्धन बोर्ड को पत्र लिखने के निर्देश दिए।
आंगनवाड़ी के बच्चों से बात करतीं कलेक्टर अंजू पवन भदौरिया।
15 दिन में समस्या का समाधान करने के निर्देश
ग्रामीणों ने शुद्ध पेयजल और सड़क निर्माण से संबंधित समस्याएं बताईं, जिस पर कलेक्टर ने रोजगार सहायक को 15 दिनों के भीतर समाधान करने के निर्देश दिए। बासा टोला प्राथमिक शाला में बच्चों की दर्ज संख्या, मध्याह्न भोजन और गणवेश वितरण की जानकारी ली गई। ग्रामीणों को राशन कार्ड, आधार कार्ड, वृद्धा पेंशन और गैस कनेक्शन से जुड़ी समस्याओं के लिए शिविर लगाकर निराकरण का आश्वासन दिया।
गाड़ासरई स्वास्थ्य केंद्र भी पहुंची
कलेक्टर ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गाड़ासरई में प्रसव कक्ष, वार्ड, पैथोलॉजी, टीकाकरण, आयुष और दवा वितरण कक्ष का निरीक्षण किया। उन्होंने मरीजों से बातचीत की और सीएमएचओ को स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर करने के निर्देश दिए।
सुकुलपुरा संदीपनी विद्यालय में उन्होंने 10वीं के छात्र-छात्राओं से पढ़ाई पर ध्यान देने को कहा और जिले में 10वीं कक्षा में पहला स्थान प्राप्त करने वाले छात्र को दस हजार रुपए का इनाम देने की घोषणा की।
निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर जे.पी. यादव, एसडीएम बजाग राम बाबू देवांगन और सहायक आयुक्त राजेंद्र कुमार जाटव सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।