ड्रिंक एंड ड्राइव में पहली बार ऐसी सख्ती: लॉ छात्र को रौंदने वाले नशेड़ी ड्राइवर के दोस्तों को भी भेजेंगे जेल – Indore News

ड्रिंक एंड ड्राइव में पहली बार ऐसी सख्ती:  लॉ छात्र को रौंदने वाले नशेड़ी ड्राइवर के दोस्तों को भी भेजेंगे जेल – Indore News



ड्रिंक एंड ड्राइव में पुलिस पहली बार ऐसी सख्ती करने जा रही है। रिंग रोड पर तेज रफ्तार स्पीड में कार से बाइक सवार लॉ के छात्र को दर्दनाक तरीके से रौंदने वाले नशेड़ी ड्राइवर के दोस्तों को भी भंवरकुआं पुलिस जेल भेजेगी। अभी ड्राइवर को गिरफ्तार कर जेल भेज

.

भंवरकुआं टीआई राजकुमार यादव ने बताया 26 सितंबर की रात 3.30 बजे दर्दनाक हादसे में लॉ के छात्र आशुतोष शर्मा की मौत हो गई थी। जांच में सीसीटीवी कैमरों के आधार पर एक कार का पता चला, जिस पर भारत सरकार लिखा था। यह कार घटना के पहले चोइथराम मंडी गई थी। वहीं से कैमरे के फुटेज मिले थे। इसके बाद पुलिस ने आरोपी ड्राइवर आशाराम निवासी अभिनव नगर को गिरफ्तार किया था। अभी तक अधिकांश मामलों में सिर्फ ड्राइ‌वर को ही आरोपी बनाया जाता था, इसमें कार सवार तीन युवकों को भी पकड़ेंगे। उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई कर जेल भी भेजेंगे, ताकि आगे से कार में बैठे लोग ड्राइवर को गाड़ी धीमे चलाने के लिए आगाह करें।

एक्सीडेंट के बाद भी किसी ने नहीं रोका

घटना के वक्त आरोपी ड्राइ‌वर आशाराम के साथ कार में तीन युवक और बैठे थे। टक्कर के बाद उन्होंने भी कार को रोकने का प्रयास नहीं किया। न सड़क पर पड़े युवक की सुध ली। फुटेज में साफ दिख रहा है कि बाइक सवार अपनी लेन में जा रहा है। तभी पीछे से आई कार ने टक्कर मारी। उसे कई फीट तक घसीटा। बाइक और सड़क के घर्षण से चिंगारियां भी निकली।

एक के पकड़ाने पर बाकी दो और मिलेंगे

टीआई ने बताया ड्राइवर अपने एक साथी का ही नाम बता पाया। उसका कहना है कि कार में बैठे बाकी दो युवक उसके दोस्त के दोस्त थे। इसलिए वह उनसे ज्यादा परिचित नहीं था। अब जिस युवक का नाम बताया है, उसकी तलाश की जा रही है। वह घर से फरार है। उसके पकड़ाने पर ही पुलिस बाकी दो अन्य तक पहुंचेगी।

15 दिन में 14 बड़े वाहन पकड़े, सभी ड्राइवर नशे में थे

पुलिस ने 15 दिन में 14 बड़े वाहन पकड़े हैं, जो नो एंट्री में जा रहे थे। इन सभी वाहनों के ड्राइवर नशे में गाड़ी चला रहे थे। 16 से 30 सितंबर के बीच पुलिस ने 439 वाहन नो एंट्री में जाते पकड़े हैं। वर्ष 2024 में 1800 से ज्यादा लोगों को पकड़ा, जो शराब पीकर वाहन चला रहे थे। वहीं 250 से ज्यादा एक्सीडेंट उन्हीं वाहनों से हुए थे, जिनमें ड्राइवर शराब पीकर वाहन चला रहा था। इन ढाई सौ दुर्घटनाओं में 85 से ज्यादा लोग गंभीर घायल हुए थे।



Source link