Last Updated:
Shashank Singh Interview: श्रेयस अय्यर ने आईपीएल 2025 के दौरान अपनी फ्रेंचाइजी पंजाब किंग्स के साथी शशांक सिंह को गाली दी थी. अब इसपर शशांक की तरफ से जवाब दिया गया है. स्पोर्ट्स नेक्स्ट से बातचीत के दौरान उन्होंने हल्के-फुल्के अंदाज में इस पूरे किस्से को याद किया.
नई दिल्ली. पंजाब किंग्स के विस्फोटक फिनिशर शशांक सिंह ने न्यूज18 ग्रुप के स्पोर्ट्स नेक्स्ट से एक्सक्लूसिव बातचीत की. शशांक ने इस दौरान आईपीएल 2025 के दौरान उस वायरल वीडियो पर जवाब दिया, जिसमें कप्तान श्रेयस अय्यर उनपर भड़कते हुए नजर आ रहे थे. शशंकर ने इस वाक्ये को हल्के-फुल्के अंदाज में बताते हुए कहा कि मैंने गलती की थी, जिसके चलते कप्तान मुझसे नाराज थे. मैच के दौरान यह चलता है. वो भड़का हुआ था. मैंच के बाद ड्रेसिंग रूम में भी मेरी श्रेयस से बात नहीं हुई. टीम बस में मैंने माहौल को हल्का किया. मैंने हल्के फुल्के अंदाज में उसे कहा कि तुने मुझे गाली थी, मेरे 500K फॉलोअर्स तुझे जवाब देंगे. श्रेयस हंस पड़े और सब नॉर्मल हो गया.
श्रेयस तीनों फॉर्मेट में कप्तान बनेंगे
शशांक ने कप्तान श्रेयस अय्यर की तारीफों के पुल बांधे. उन्होंने कहा कि श्रेयस इंडिया के तीनों फॉर्मेट के कप्तान बनेंगे. वह लीडरशिप में कमाल हैं और जल्द ही रोहित भाई और विराट भाई के बाद कमान संभालेंगे. यह बयान उस समय आया जब श्रेयस को आज ही में वनडे उप-कप्तान बनाया गया है और युवा नेतृत्व की चर्चा जोरों पर है.
प्रीति मैम से अच्छी बॉन्डिंग
शशांक ने पंजाब किंग्स की को-ओनर प्रीति जिंटा से अपने ‘मजाकिया रिश्ते’ का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि प्रीति मैम से मेरा रिश्ता दोस्तों जैसा है. मैच के बाद वे मुझसे मजाक करती हैं, कभी-कभी तो डांट भी पड़ जाती है, लेकिन प्यार से! उन्होंने हंसते हुए बताया कि ये टीम के अंदर के बॉन्डिंग को दर्शाता है.
पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और…और पढ़ें
पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और… और पढ़ें