देवास में पेयजल लाइन से हजारों गैलन पानी बहा: एयरवॉल लीकेज से सड़क पर जलभराव, कार क्षतिग्रस्त – Dewas News

देवास में पेयजल लाइन से हजारों गैलन पानी बहा:  एयरवॉल लीकेज से सड़क पर जलभराव, कार क्षतिग्रस्त – Dewas News


देवास के कैलादेवी मार्ग पर शुक्रवार देर रात नगर निगम की पेयजल लाइन में एयरवॉल लीकेज हो गया। लीकेज इतना भीषण था कि हजारों गैलन पानी सड़क पर बह निकला और आसपास जलभराव हो गया। तेज बहाव के कारण एक खड़ी कार का सामने का शीशा टूट गया, जबकि एक अन्य वाहन में प

.

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, लीकेज के दौरान पानी करीब 40 फीट ऊपर तक उछल रहा था। अचानक हुए इस हादसे से इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। स्थानीय लोग भी रातभर परेशान रहे।

मरम्मत के बाद दोबारा फटी पाइपलाइन मिश्रीलाल नगर क्षेत्र के लोगों ने बताया कि कैलादेवी मंदिर के पास स्थित इस पेयजल लाइन में कुछ दिन पहले भी समस्या आई थी। नगर निगम की टीम ने शुक्रवार को ही मरम्मत कर इसे ठीक किया था, लेकिन कुछ ही देर बाद यह दोबारा फट गई।

नगर निगम की कार्यपालन यंत्री इंदूप्रभा भारती ने बताया कि शिप्रा से देवास आने वाली मुख्य पेयजल लाइन में एयरवॉल लीकेज के कारण यह समस्या आई थी। उन्होंने कहा कि देर रात तक मरम्मत कर ली गई है और अब स्थिति सामान्य है।



Source link