नितीश कुमार रेड्डी ने जैसा कैच लपका देखा तो आंखों पर भरोसा नहीं होगा

नितीश कुमार रेड्डी ने जैसा कैच लपका देखा तो आंखों पर भरोसा नहीं होगा


Last Updated:

नितीश कुमार रेड्डी ने नरेंद्र मोदी स्टेडियम में वेस्टइंडीज के टैगेनारिन चंद्रपॉल का हैरतअंगेज कैच पकड़ा, वीडियो वायरल हुआ. मोहम्मद सिराज ने पांच विकेट हुए पूरे

नितीश कुमार रेड्डी ने पकड़ा चंद्रपॉल का असाधारण कैच

नई दिल्ली. इंग्लैंड में अपनी बल्लेबाजी से सबको प्रभावित करने वाले ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी ने वेस्टइंडीज के खिलाफ चल रहे पहले टेस्ट में ऐसी शानदार फील्डिंग की है जिसने सनसनी मचा दी. उन्होंने मैच के तीसरे दिन पहले सेशन में एक ऐसा कैच लपका जिसे देखने के बाद हर किसी का मुंह खुला का खुला रह जाए.  अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में चल रहे मैच के तीसरे दिन के सुबह नितीश ने वेस्टइंडीज के ओपनर टैगेनारिन चंद्रपॉल का एक बेहद शानदार कैच पकड़ा. पहली पारी में 11 गेंद पर शून्य पर आउट होने के बाद, चंद्रपॉल दूसरी पारी में 23 गेंदों पर केवल 8 रन ही बना सके.

वेस्टइंडीज की दूसरी पारी के आठवें ओवर की दूसरी गेंद पर नितीश ने मोहम्मद सिराज की गेंद पर कैच पूरा किया. नितीश के इस शानदार कैच का वीडियो अब इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. शनिवार को चंद्रपॉल का विकेट सिराज का इस मैच में पांचवां विकेट था. हैदराबाद के इस तेज गेंदबाज ने गुरुवार (2 अक्टूबर) को पहली पारी में 40 रन देकर 4 विकेट लिए थे.



Source link