नीतीश के फ्लाइंग कैच से चंद्रपॉल आउट: जुरेल ने सेंचुरी इंडियन आर्मी को डेडिकेट की, सिराज का रोनाल्डो जैसा सेलिब्रेशन; IND Vs WI मोमेंट्स

नीतीश के फ्लाइंग कैच से चंद्रपॉल आउट:  जुरेल ने सेंचुरी इंडियन आर्मी को डेडिकेट की, सिराज का रोनाल्डो जैसा सेलिब्रेशन; IND Vs WI मोमेंट्स


  • Hindi News
  • Sports
  • Cricket
  • Ravindra Jadeja; India Vs West Indies First Test Photos | KL Rahul Dhruv Jurel Shubman Gill Jasprit Bumrah

स्पोर्ट्स डेस्क1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

भारत ने अहमदाबाद टेस्ट में वेस्टइंडीज को पारी और 140 रन से हरा दिया। भारत ने पहला मैच जीतकर दो टेस्ट की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। पूरे मैच में भारतीय टीम हावी रही।

शनिवार को मुकाबले के तीसरे दिन नीतीश रेड्डी ने हवा में छलांग लगाकर तेगनारायण चंद्रपॉल का कैच पकड़ा। इससे पहले, दूसरे दिन जब केएल राहुल, ध्रुव जुरेल और रवींद्र जडेजा ने शतक लगाया तो तीनों ने ही अलग-अलग अंदाज में इसे सेलिब्रेट किया।

मैच के तीसरे दिन का टॉप मोमेंट

नीतीश का फ्लाइंग कैच

नीतीश ने तेगनारायण चंद्रपॉल का हवा में छलांग लगाकर शानदार कैच लपका।

नीतीश ने तेगनारायण चंद्रपॉल का हवा में छलांग लगाकर शानदार कैच लपका।

मैच के तीसरे दिन वेस्टइंडीज के दूसरी पारी के 8वें ओवर में मोहम्मद सिराज ने भारत को पहला विकेट दिलाया। यहां ओपनर तेगनारायण चंद्रपॉल 8 रन बनाकर आउट हुए। नीतीश कुमार रेड्‌डी ने स्क्वैयर लेग में हवा में छलांग लगाकर उनका शानदार कैच पकड़ा। सिराज ने लगातार दूसरी पारी में तेगनारायण चंद्रपॉल को आउट किया है। नीतीश के इस सुपरमैन कैच का वीडियो BCCI ने अपने एक्स हैंडल पर शेयर किया है।

दूसरे दिन के मोमेंट्स

राहुल ने सीटी बजाकर सेंचुरी सेलिब्रेट की

केएल राहुल शतक लगाने के बाद सीटी मारकर सेलिब्रेट करते हुए।

केएल राहुल शतक लगाने के बाद सीटी मारकर सेलिब्रेट करते हुए।

अहमदाबाद टेस्ट के दूसरे दिन केएल राहुल ने भारत के पहली पारी के 65वें ओवर में अपना शतक पूरा किया। ये उनके टेस्ट करियर का 11वां और भारत में दूसरा शतक रहा। उन्होंने 2016 के बाद से घर पर एक भी सेंचुरी नहीं लगाई थी। राहुल ने शतक पूरा करने के बाद पहले हेलमेट पर लगे तिरंगे को चूमा और फिर सीटी बजाई। राहुल ने ये जश्न अपनी बेटी को समर्पित किया। उनकी बेटी इवारा इसी साल 24 मार्च को पैदा हुई थी।

जुरेल ने सेंचुरी इंडियन आर्मी को डेडिकेट की

सेंचुरी लगाने के बाद ध्रुव जुरेल ने अपने बल्‍ले को आर्मी जवान की राइफल की तरह बनाकर सैल्‍यूट किया।

सेंचुरी लगाने के बाद ध्रुव जुरेल ने अपने बल्‍ले को आर्मी जवान की राइफल की तरह बनाकर सैल्‍यूट किया।

भारतीय पारी के 116वें ओवर में ध्रुव जुरेल ने पहली टेस्ट सेंचुरी पूरी की। उन्होंने रोस्टन चेज के ओवर की आखिरी बॉल पर चौका लगाया और शतक पूरा किया। सेंचुरी लगाने के बाद जुरेल ने आर्मी स्टाइल में सेंचुरी इंडियन आर्मी को डिडकेट की। ध्रुव ने अपने बल्‍ले को आर्मी जवान की राइफल बना दिया और फिर सैल्‍यूट भी किया। जुरेल के पिता नेम चंद भारतीय सेना से रिटायर हवलदार हैं। जुरेल 125 रन बनाकर आउट हुए।

जडेजा का सेंचुरी के बाद सोर्ड सेलिब्रेशन

शतक लगाने के बाद रवींद्र जडेजा ने बैट को तलवार की तरह लहराया।

शतक लगाने के बाद रवींद्र जडेजा ने बैट को तलवार की तरह लहराया।

रवींद्र जडेजा ने जोमेल वारिकन की बॉल पर सिंगल लेने के साथ 168 बॉल पर अपनी सेंचुरी पूरी की। इसके बाद उन्होंने अपने बैट को तलवार की तरह लहराया और सोर्ड सेलिब्रेशन किया। जडेजा अक्सर फिफ्टी या सेंचुरी पूरी करने पर इसी तरह सोर्ड सेलिब्रेशन करते हैं।

पहले दिन के मोमेंट्स

सिराज का रोनाल्डो जैसा सेलिब्रेशन

मोहम्मद सिराज ने ब्रेंडन किंग को बोल्ड करने के बाद फुटबॉलर रोनाल्डो जैसे सेलिब्रेट किया।

मोहम्मद सिराज ने ब्रेंडन किंग को बोल्ड करने के बाद फुटबॉलर रोनाल्डो जैसे सेलिब्रेट किया।

पहले दिन वेस्टइंडीज की पहली पारी के 10वें ओवर में भारतीय टीम को तीसरा विकेट मिला। इस ओवर की आखिरी बॉल पर मोहम्मद सिराज ने ब्रेंडन किंग को बोल्ड कर दिया। किंग सिराज की इनस्विंग बॉल खेलने में पूरी तरह चूक गए और बॉल उनका मिडिल स्टंप उखाड़ते हुए चली गई। किंग महज 13 रन बनाकर आउट हुए।

किंग को आउट करने के बाद सिराज ने फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो का फेमस सिउउ सेलिब्रेशन किया। सिउउ सेलिब्रेशन में प्लेयर हवा में उछलकर आधा घूमते हैं और जमीन पर लैंड करते हुए दोनों हाथ फैला लेते हैं।

बुमराह ने दो यॉर्कर पर दो बोल्ड किए

जसप्रीत बुमराह ने अपनी यॉर्कर से जोहान लेन को बोल्ड कर दिया।

जसप्रीत बुमराह ने अपनी यॉर्कर से जोहान लेन को बोल्ड कर दिया।

बुमराह ने अपने लगातार दो ओवर में यॉर्कर पर दो बल्लेबाजों को आउट किया। 39वें ओवर की आखिरी बॉल पर जस्टिन ग्रीव्स बोल्ड हो गए। बुमराह ने तेजी से यॉर्कर बॉल फेंकी, जिसे ग्रीव्स समझ नहीं पाए। बॉल उनके बैट के नीचे से निकल गई और ऑफ स्टंप उखड़ गया। ग्रीव्स 32 रन बनाकर आउट हुए।

इसके बाद 41वें ओवर में बुमराह ने जोहान लेन को बोल्ड कर दिया। बुमराह ने ओवर की पहली बॉल फुल-यॉर्कर लेंथ पर फेंकी। डेब्यू कर रहे जोहान लेन एक रन बनाकर आउट हो गए।

खबरें और भी हैं…



Source link