Narmadapuram News: मूर्ति विसर्जन करने आए कुछ लोगों ने मीनाक्षी चौक पर जमकर गुंडागर्दी की. बताया जा रहा कि एक ऑटो चालक ने चार पहिया वाहन को टक्कर मार दी, जिसके बाद विवाद बढ़ गया. चार पहिया वाहन चालक और उसमें सवार लोगों के साथ आरोपियों ने मारपीट की. मौके पर ट्रैफिक पुलिस मौजूद होने के बावजूद आरोपियों ने झूमा-झटकी और हाथापाई जारी रखी. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. घटना के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी रही. पुलिस जांच कर रही है.