पेड़ के नीचे खड़े किसान पर गिरी बिजली: बारिश से बचने के लिए महुआ के पेड़ के नीचे खड़े थे, सीना और पैर झुलसा – Betul News

पेड़ के नीचे खड़े किसान पर गिरी बिजली:  बारिश से बचने के लिए महुआ के पेड़ के नीचे खड़े थे, सीना और पैर झुलसा – Betul News


बैतूल के शाहपुर क्षेत्र में शनिवार दोपहर अचानक मौसम बदला और तेज बारिश होने लग गई। इस दौरान एक 70 वर्षीय किसान पर बिजली गिर गई। किसान घायल हो गया। टेमरु माल निवासी किशनलाल बेले अपने खेत में पशु चरा रहे थे, तभी यह हादसा हुआ।तेज बारिश और हवा चलने के कार

.

इसी दौरान अचानक तेज गर्जना के साथ बिजली महुआ के पेड़ पर गिरी। बिजली गिरने से पेड़ बीच से दो हिस्सों में बंट गया और उसका एक हिस्सा किशनलाल बेले को लगा। हादसे में उनके उल्टे पैर की जांघ और सीना झुलस गया।

घायल किसान का अस्पताल में ईलाज चल रहा है

घटना के बाद आसपास के खेत में मौजूद लोग और परिजनों ने उन्हें तुरंत एक निजी वाहन से शाहपुर अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका उपचार जारी है।



Source link