फरहान ने गन-सेलिब्रेशन वाला बैट किया लॉन्च, आतंकी सोच पर ICC से खा चुके फटकार

फरहान ने गन-सेलिब्रेशन वाला बैट किया लॉन्च, आतंकी सोच पर ICC से खा चुके फटकार


Last Updated:

Sahibzada Farhan News: साहिबजादा फरहान ने एशिया कप में भारत के खिलाफ अपने गन-सेलिब्रेशन से प्रेरित होकर एक स्‍टीकर लॉन्‍च किया. बल्‍ले पर लगे इस स्‍टीकर में फरहान एक बार फिर बैट को गन की तरह इस्‍तेमाल कर गोली चलाने का एक्‍शन करते हुए नजर आ रहे हैं.

ख़बरें फटाफट

साहिबजादा फरहान बेशर्मी पर उतर आए.

नई दिल्‍ली. पाकिस्‍तान की टीम के खिलाड़ी किस कदर बेशर्म और मक्‍कारी पर उतर आते हैं, इसका ताजा उदाहरण खैबर-पख्‍तून से ताल्‍लुक रखने वाले साहिबजादा फरहान ने पेश किया. भारत के खिलाफ मैच के दौरान साहिबजादा अर्धशतक के बाद बल्‍ले से गन-सेलिब्रेशन के कारण विवादों में रहे थे. इस पूरे प्रकरण पर आईसीसी ने फरहान को फटकार भी लगाई थी. पाक बैटर ने अपनी गलती के लिए माफी भी मांगी थी. इसके बाद अपनी गलती सुधारते हुए फरहान ने भारत के खिलाफ एशिया कप फाइनल में अपने दूसरे अर्धशतक के वक्‍त गन-सेलिब्रेशन से दूरी बनाए रखी. अब यह खबर सामने आ रही है कि गन सेलिब्रेशन के लिए फरहान को पाकिस्‍तान में सम्‍मानित किया गया है. इस पूरे प्रकरण से आतंकी सोच वाले पाकिस्‍तान की असलियत का पता चलता है.

साहिबजादा फरहान ने लॉन्‍च किया विवादित बैट
साहिबजादा फरहान ने हाल ही में अपने जश्न से प्रेरित होकर एक बल्ले का स्टिकर, ‘गनमोड’, लॉन्च किया. बल्ला बनाने वाली कंपनी सीएस इंटरनेशनल ने फरहान द्वारा स्टिकर पेश करते हुए एक वीडियो शेयर किया. भारत के हाथों इस एशिया कप में तीनों मैच में पिटने के बावजूद पड़ोसी मुल्‍क के खिलाड़ी बेशर्मी दिखाने से बाज नहीं आ रहे हैं. पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के चरसद्दा पहुँचने पर फरहान का शानदार स्वागत हुआ और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं.



Source link