बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को हराकर टी-20 सीरीज जीती: शोरिफुल इस्लाम ने 13 रन देकर एक विकेट लिया और नाबाद 11 रन बनाकर जीत दिलाई

बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को हराकर टी-20 सीरीज जीती:  शोरिफुल इस्लाम ने 13 रन देकर एक विकेट लिया और नाबाद 11 रन बनाकर जीत दिलाई


13 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को दूसरे टी-20 में 2 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली। इस मैच में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शोरिफुल इस्लाम ने गेंद और बल्ले दोनों से कमाल दिखाया। उन्होंने चार ओवर में सिर्फ 13 रन दिए और एक विकेट लिया, साथ ही आखिरी में नाबाद 11 रन बनाकर टीम को जीत तक पहुंचाया। अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी में 5 विकेट पर 147 रन बनाए। जवाब में बांग्लादेश ने 8 विकेट खोकर 19.1 ओवर में 150 रन बनाते हुए 5 गेंद बाकी रहते मैच जीत लिया।

शोरिफुल ने दिलाई जीत बांग्लादेश को 149 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए एक समय मुश्किल स्थिति में पहुंच गई थी। 102 रन पर 4 विकेट से वे 129 रन पर 8 विकेट खो चुके थे। ऐसे में मैच अफगानिस्तान के पक्ष में जाता दिख रहा था। लेकिन नुरुल हसन (31* रन, 21 गेंद) और शोरिफुल इस्लाम (11* रन, 6 गेंद) ने आखिरी पलों में संयम रखकर टीम को जीत दिलाई।

19वें ओवर में नुरुल ने नूर अहमद की पहली ही गेंद पर छक्का लगाया। इसके बाद कुछ वाइड और एक चौके के साथ शोरिफुल ने रन जोड़ दिए। अब आखिरी ओवर में सिर्फ 2 रन चाहिए थे। शोरिफुल ने ओमरजई की पहली गेंद पर सीधा चौका लगाकर मैच खत्म कर दिया।

शमीम-जाकिर ने बांग्लादेश की पारी संभाली पारी 148 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी बांग्लादेश के दोनों ओपनर तंजीद हसन और परवेज इमोन पहले ही ओवर में आउट हो गए। इसके बाद सैफ हसन ने दो छक्के लगाया। मुजीब उर रहमान ने उन्हें पवेलियन भेज दिया। स्कोर 24/3 पर था, तभी शमीम हसन (33 रन) और जाकिर अली ने चौथे विकेट के लिए 56 रन की साझेदारी कर टीम को संकट से बाहर निकाला।

अफगानिस्तान की ओर से इ्ब्राहिम जादरान ने 38 रन बनाए अफगानिस्तान ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी की और उनकी शुरुआत धीमी रही। सलामी बल्लेबाज सेदिकुल्लाह अटल (23) और इब्राहिम जादरान (38) ने पहले विकेट के लिए 55 रन जोड़े। इसके बाद रहमानुल्लाह गुरबाज़ ने 30 रन की तेज पारी खेली। मोहम्मद नबी (20*) और अज़मतुल्लाह ओमरजाई (17*) की मदद से अफगानिस्तान ने निर्धारित ओवरों में 147 रन बनाए।

बांग्लादेश की गेंदबाजी में शोरिफुल इस्लाम ने चार ओवर में सिर्फ 13 रन देकर एक विकेट लिए। वहीं रिशाद ने दो विकेट लिए।

खबरें और भी हैं…



Source link