भारत और पाकिस्तान के बीच फिर होगी टक्कर, किस चैनल पर दिखेगा लाइव मैच

भारत और पाकिस्तान के बीच फिर होगी टक्कर, किस चैनल पर दिखेगा लाइव मैच


IND vs PAK महिला ODI: महिला क्रिकेट के सबसे प्रतीक्षित मुकाबलों में से एक के लिए मंच तैयार है. रविवार 5 अक्टूबर को कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान की टीमें महिला वनडे वर्ल्ड कप में आमने सामने होंगी. अपने अभियान की मजबूत शुरुआत के बाद हरमनप्रीत कौर और उनकी टीम इस हाई-वोल्टेज मुकाबले में अपने चिर-प्रतिद्वंद्वियों पर अपना दबदबा बढ़ाने का लक्ष्य रखेगी.

हरमनप्रीत कौर की टीम अब अपनी जीत की लय को 12 मैचों तक बढ़ाने का लक्ष्य रख रही है. भारतीय टीम सिर्फ एक रिकॉर्ड का पीछा नहीं कर रही है, बल्कि चल रहे टूर्नामेंट में अपनी स्थिति को मजबूत करने की भी कोशिश कर रही है. टी20 फॉर्मेट में भी यह प्रतिद्वंद्विता एकतरफा रही है, जिसमें भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ 16 मुकाबलों में से 13 में जीत हासिल की है.

भारत और पाकिस्तान के बीच महिला वनडे वर्ल्ड कप मुकाबले को कब और कहां देखें. कहां देखने मिलेगी लाइव स्ट्रीमिंग

महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 में बहुप्रतीक्षित भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबला भारत में JioHotstar ऐप और वेबसाइट पर लाइव स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध होगा. फैंस स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के टीवी चैनलों पर भी लाइव एक्शन देख सकते हैं. यह मैच 5 अक्टूबर को दोपहर 3 बजे IST से शुरू होगा और श्रीलंका की राजधानी कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा.

भारत बनाम पाकिस्तान महिला: हेड-टू-हेड

भारत और पाकिस्तान महिला टीमों के बीच की प्रतिद्वंद्विता भारत के पक्ष में भारी रही है. सभी फॉर्मेट्स में 27 मुकाबलों में से भारत ने 24 बार जीत हासिल की है. पाकिस्तान ने सिर्फ तीन जीत दर्ज की है. वन-डे इंटरनेशनल्स में रिकॉर्ड और भी प्रभावशाली है, जिसमें भारत ने अब तक खेले गए सभी 11 मैच जीते हैं. उनका आखिरी ODI मुकाबला 2021 महिला वर्ल्ड कप में हुआ था, जहां भारत ने 102 रन की शानदार जीत दर्ज की थी.

भारत-पाकिस्तान की टीम

भारत महिला टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, प्रतिका रावल, हरलीन देओल, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष, दीप्ति शर्मा, अमनजोत कौर, राधा यादव, क्रांति गौड़, रेणुका सिंह, अरुंधति रेड्डी, स्नेह राणा, एन. श्री चारणी, उमा छेत्री.

पाकिस्तान महिला टीम: मुनीबा अली, ओमैमा सोहेल, सिदरा अमीन, सिदरा नवाज (विकेटकीपर), नतालिया परवेज, फातिमा सना (कप्तान), ऐमन फातिमा, रमीम शमीम, शवाल जुल्फिकार, सैयदा अरोब शाह, डायना बेग, नशरा संधू, सादिया इकबाल, आलिया रियाज, सदफ शमास.



Source link