रायसेन में शनिवार को भावांतर योजना के प्रचार और पंजीयन के लिए किसानों को जागरूक करने के लिए बाइक और ट्रैक्टर रैली का आयोजन किया गया। सांची विधायक डॉ. प्रभुराम चौधरी, जिला पंचायत अध्यक्ष यशवंत मीणा और कलेक्टर अरुण कुमार विश्वकर्मा ने कलेक्ट्रेट परिसर
.
योजना के प्रचार के लिए बाइक-ट्रैक्टर रैली निकाली
योजना का लाभ लेने के लिए 17 अक्टूबर से पहले पंजीयन करवाना जरुरी
विधायक प्रभुराम चौधरी ने सोयाबीन उत्पादक किसानों से अपील की है कि वे भावांतर योजना का लाभ लेने के लिए 17 अक्टूबर से पहले अपना पंजीयन अवश्य कराएं। किसान 24 अक्टूबर से 15 जनवरी तक अपनी सोयाबीन कृषि उपज मंडी में बेच सकेंगे।
कृषि उपज मंडी परिसर में आयोजित कार्यक्रम में विधायक डॉ. प्रभुराम चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में प्रदेश सरकार किसानों के कल्याण और उनकी उपज का उचित मूल्य दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि सोयाबीन उत्पादक किसानों को उनकी उपज की सही कीमत दिलाने के लिए भावांतर योजना लागू की गई है।

विधायक ने कहा सरकार किसानों के घाटे की भरपाई करेगी
किसानों के घाटे की भरपाई भावांतर योजना के तहत सरकार करेगी-विधायक
विधायक डॉ. चौधरी ने स्पष्ट किया कि मुख्यमंत्री डॉ. यादव के निर्णय अनुसार, किसान पहले की तरह मंडियों में सोयाबीन का विक्रय करेंगे। यदि सोयाबीन न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) से कम कीमत पर बिकती है, तो किसानों के घाटे की भरपाई भावांतर योजना के तहत सरकार द्वारा की जाएगी। फसल के विक्रय मूल्य और न्यूनतम समर्थन मूल्य के अंतर की राशि सीधे किसानों के बैंक खाते में जमा की जाएगी।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि भावांतर योजना का पूरा लाभ किसानों को मिले, यह सुनिश्चित किया जाए। किसी भी स्तर पर कोई गड़बड़ी न हो, इसका विशेष ध्यान रखा