प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर हटाया अतिक्रमण।
मऊगंज जिले के हनुमना नगर में शनिवार दोपहर को प्रशासन ने सरकारी भूमि से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। इस दौरान ठेला, गुमटी सहित अन्य अवैध कब्जों को हटाया गया।
.
यह कार्रवाई मऊगंज के भाजपा विधायक प्रदीप पटेल के हस्तक्षेप के बाद शुरू हुई। विधायक ने आरोप लगाया था कि नगर में सरकारी जमीनों पर अवैध अतिक्रमण कर मछली और मुर्गे की दुकानें चलाई जा रही हैं। उनके अनुसार, इससे कॉलेज जाने वाली छात्राओं के साथ छेड़छाड़ जैसी घटनाएं हो रही हैं और मंदिरों के आसपास गंदगी फैल रही है।
अतिक्रमण हटाता प्रशासन का अमला।
विधायक की मांग पर प्रशासन सक्रिय हुआ। एसडीएम, सीएमओ अरुण कुमार त्यागी और तहसीलदार की मौजूदगी में जेसीबी मशीनों का उपयोग कर कई अतिक्रमण हटाए गए। कार्रवाई के दौरान किसी भी अप्रिय स्थिति से बचने के लिए पुलिस बल तैनात रहा।
कई बार दिए नोटिस
सीएमओ त्यागी ने बताया कि अतिक्रमणकारियों को पहले भी कई बार नोटिस दिए गए थे, लेकिन उन्होंने कब्जा नहीं हटाया। कुछ लोगों ने पहले हटाए गए अतिक्रमण को दोबारा बना लिया था, जिसके चलते यह सख्त कार्रवाई की गई है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि सार्वजनिक स्थानों पर किसी भी तरह का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।