महात्मा गांधी जयंती पर 2 अक्टूबर को सरकार ने पूरे प्रदेश में ड्राई डे घोषित कर शराब बिक्री पर रोक लगा दी थी। लेकिन मुरैना जिले में शराब ठेकेदारों और सेल्समैनों ने इस आदेश की खुलेआम धज्जियां उड़ा दीं। शटर बंद कर दुकानें के पीछे से चोरी-छिपे शराब की बि
.
बिसलेरी कंपनी के ठेके पर उठे सवाल
मुरैना जिले में शराब बिक्री का ठेका शोम बिसलेरी कंपनी के पास है। इस कंपनी की अधिकृत दुकानों पर ही ड्राई डे के दिन शराब बेचे जाने के मामले सामने आए हैं। कई स्थानों पर सेल्समैनों ने दुकान के बगल या गुमटी से शराब बेची, जबकि कई जगह दुकानें पूरी तरह खुली रहीं।
यहां-वहां से बेची गई शराब, चार स्थानों के वीडियो आए सामने
नंदेपुरा चौराहा (मुरैना शहर) – दुकान का शटर तो बंद रहा, लेकिन सेल्समैन सामने बनी गुमटी पर शराब रखकर ग्राहकों को बेचते दिखे। शराब खत्म होने पर दुकान के अंदर से और माल लाया गया।
बानमौर शराब दुकान – दुकान के पास ही एक सेल्समैन ग्राहकों को शराब बेचता नजर आया। यह पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई।
विचोला शराब दुकान – यहां तो दुकान खुली ही रही और दिनभर शराब की खुलेआम बिक्री हुई।
पूरावास शराब दुकान – इस दुकान से शराब पड़ोसी घर के जरिए बेची गई। सेल्समैन ने पीछे के रास्ते से ग्राहकों को शराब पहुंचाई।
जिला आबकारी अधिकारी ने नहीं दिया जवाब
इस पूरे मामले पर जिला आबकारी अधिकारी जितेंद्र सिंह गुर्जर से संपर्क करने की कोशिश की, तो उन्होंने कॉल काट दी और कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।