रायसेन में VHP-बजरंग दल ने तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा: भारत माता पर आपत्तिजनक टिप्पणी पर रासुका कार्रवाई और अवैध गतिविधियों की जांच की मांग – Raisen News

रायसेन में VHP-बजरंग दल ने तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा:  भारत माता पर आपत्तिजनक टिप्पणी पर रासुका कार्रवाई और अवैध गतिविधियों की जांच की मांग – Raisen News


रायसेन में विश्व हिंदू परिषद (VHP) और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को तहसीलदार को एक ज्ञापन सौंपा। इसमें उन्होंने भारत माता के प्रति आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले एक व्यक्ति के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के तहत कार्रवाई करने और उसकी अ

.

मामला सिरोंज के असद खान जिलानी से जुड़ा है, जिसने फेसबुक पर भारत माता और नए सिक्के के संबंध में आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। सिरोंज के नागरिक चक्रेश श्रीवास्तव ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 100 वर्ष पूरे होने पर जारी किए गए सिक्के को लेकर एक पोस्ट डाली थी।

जिलानी ने उस पोस्ट पर टिप्पणी करते हुए लिखा था कि “इस डायन की पूजा तमाम पिशाच करें।” साथ ही भारत माता और सिक्के पर लिखे ‘राष्ट्राय स्वाहा’ पर भी टिप्पणी की थी।

बता दें कि भारत सरकार ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 100 वर्ष पूर्ण होने पर देश में संघ के योगदान को दर्शाते हुए एक सिक्का जारी किया है। इस सिक्के के एक ओर अशोक स्तंभ और दूसरी ओर भारत माता का चित्र अंकित है।

ज्ञापन में कहा गया है कि असद खान जिलानी की यह टिप्पणी राजद्रोह के समान है। कार्यकर्ताओं ने बताया कि इस व्यक्ति पर पहले भी कई मामले दर्ज हैं और उसे जिलाबदर भी किया जा चुका है। उन्होंने जिलानी पर रासुका लगाने, उसकी अवैध गतिविधियों की जांच करने और अवैध संपत्तियों पर बुलडोजर चलाने की मांग की है।



Source link