रोहित को जीतने की आदत! हिटमैन का ये रिकॉर्ड तोड़ने में गिल-के छूटेंगे पसीने

रोहित को जीतने की आदत! हिटमैन का ये रिकॉर्ड तोड़ने में गिल-के छूटेंगे पसीने


Last Updated:

Rohit Sharma Captaincy Record: रोहित शर्मा की गिनती भारत के सबसे सफल कप्‍तानों में होगी. ऐसा होना लाजमी भी है क्‍योंकि हिटमैन के भारत के क्रिकेट को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है. लंबे समय से आईसीसी ट्रॉफी के सूखे को रोहित की कप्‍तानी में ही भारत ने दूर किया.

ख़बरें फटाफट

रोहित शर्मा से अब वनडे में भी कप्‍तानी ले ली गई है.

नई दिल्‍ली. यूं तो टी20 के बाद टेस्‍ट से संन्‍यास के बाद ही रोहित शर्मा और विराट कोहली के युग के अंत की आहट सुनाई देने लगी थी. अब एकमात्र फॉर्मेट में खेल रहे रोहित शर्मा से कप्‍तानी छीनने के बाद यह साफ हो गया है कि टीम मैनेजमेंट और सेलेक्‍टर्स इन सीनियर्स से आगे की सोच रखते हैं. चलिए हम आपको इस मौके पर रोहित शर्मा के कप्‍तान के तौर पर उस शानदार करियर से रूबरू कराते हैं, जिसके चलते फैन्‍स रोहित शर्मा से इतना प्‍यार करते हैं.

ICC ट्रॉफी का दूर किया सूखा
भारत को लंबे वक्‍त से आईसीसी ट्रॉफी की दरकार थी. साल 2013 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्‍तानी में चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद टीम ने करीब एक दशक तक कोई आईसीसी टूर्नामेंट नहीं जीता था. विराट कई बार टीम को फाइनल में लेकर पहुंचे लेकिन ट्रॉफी उठाने से हर बार चूक गए. साल 2023 वनडे विश्‍व कप में भारत फाइनल तक रोहित की कप्‍तानी में ही पहुंचा, लेकिन आईसीसी ट्रॉफी का सूखा हिटमैन ने वेस्‍टइंडीज की धरती पर टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 के दौरान दूर किया. फिर इसी साल 2025 में रोहित के नेतृत्‍व में भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी थी जीती

रोहित ने जिताए दो एशिया कप
बहुत कम फैन्‍स को यह याद होगा कि साल 2018 का एशिया कप भारत ने रोहित शर्मा की कप्‍तानी में ही जीता था. तब रेगुलर कप्‍तान विराट कोहली को उस सीरीज से आराम दिया गया था. हिटमैन को बतौर कप्‍तान चांस दिया गया और उन्‍होंने इस जिम्‍मेदारी को बखूबी निभाते हुए भारत को ट्रॉफी जिताकर दी. फिर एशिया कप 2023 भी भारत ने एक बार फिर रेगुलर कप्‍तान बन चुके हिटमैन के नेतृत्‍व में ही जीता था.

बतौर कप्‍तान जीत दिलाने में रोहित अव्‍वल
यूं तो बतौर कप्‍तान वनडे, टी20 और टेस्‍ट सभी फॉर्मेट में मिलाकर जीत दिलाने के मामले में एमएस धोनी सबसे आगे हैं. उन्‍होंने अपने करियर में 332 मैचों में से 178 में जीत दिलाई थी. जीत के परसेंट यानी अंतरराष्‍ट्रीय मैच खेलने और उसमें अधिकांश जीतने के अनुपात की बात की जाए तो इस मामले में रोहित शर्मा सबसे आगे हैं. उन्‍होंने बतौर कप्‍तान टी20-वनडे और टेस्‍ट में मिलाकर 142 मैचों में कप्‍तानी की. इस दौरान हिटमैन ने 103 मैचों में जीत दिलाई. 33 मैचों में रोहित को हार का सामना करना पड़ा. रोहित का जीत का परसेंटेज 72.53 है. अन्‍य कोई बैटर 70 परसेंट से ज्‍यादा मैच बतौर कप्‍तान नहीं जीत पाया है. विराट कोहली ने भी कप्‍तान के तौर पर 63.38 मैच ही जीते थे.

Sandeep Gupta

पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्‍त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्‍कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और…और पढ़ें

पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्‍त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्‍कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और… और पढ़ें

homecricket

रोहित को जीतने की आदत! हिटमैन का ये रिकॉर्ड तोड़ने में गिल-के छूटेंगे पसीने



Source link