स्पोर्ट्स डेस्क13 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
विमेंस वनडे वर्ल्ड कप में आज डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया का सामना श्रीलंका से होगा। मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में दोपहर 3 बजे से शुरू होगा। टॉस 2:30 बजे होना है।
श्रीलंका ने इस टूर्नामेंट का पहला मैच भारत के खिलाफ 59 रन से गंवाया। वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने अपने पहले मैच में न्यूजीलैंड को 89 रन से हराया था। टीम पॉइंट्स टेबल में पहले नंबर पर है। श्रीलंका चौथे स्थान पर है। श्रीलंका की टीम अब तक ऑस्टेलिया के खिलाफ विमेंस वनडे नहीं जीत सकी है। टीम को आज होम ग्राउंड का फायदा मिल सकता है।
दोनों टीमों के बीच 12वां वनडे खेला जाएगा श्रीलंका को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली जीत की तलाश है। दोनों टीमों के बीच अब तक 11 विमेंस वनडे खेले गए हैं। सभी मुकाबले ऑस्ट्रेलिया ने जीते। वर्ल्ड कप में दोनों के बीच 4 मैच खेले गए, सभी ऑस्ट्रेलिया ने जीते।

गार्डनर ने पिछले मैच में शतक लगाया था ऑस्ट्रेलिया की ओर से एश्ले गार्डनर ने पहले मैच में शतक लगाया। वहीं सोफी मोलीन्युक्स ने तीन विकेट लिए। न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले मुकाबले में टीम के 5 विकेट 150 रन के अंदर गिर गए थे। ऑस्ट्रेलिया ने यहां से कमबैक किया और 300 प्लस रन बना दिए।

राणावीरा ने भारत के खिलाफ 4 विकेट लिए भारत के खिलाफ पिछले मैच में श्रीलंका के लिए चमारी अटापट्टू और निलाक्षी डी सिल्वा ने बल्ले से योगदान दिया था। इनोका राणावीरा ने 4 विकेट लिए। टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी इन खिलाड़ियों से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी।

यहां पिछले मैच में स्पिनर्स का दबदबा रहा था इस मैदान पर पिछला मैच पाकिस्तान विमेंस और बांग्लादेश विमेंस के बीच खेला गया। यह एक लो-स्कोरिंग मैच रहा। स्पिनर्स को इस मैदान पर काफी मदद मिलती है। बांग्लादेश ने अपने स्पिन अटैक के दम पर पाकिस्तान के खिलाफ 7 विकेट से जीत दर्ज की थी। यहां अब तक 22 विमेंस वनडे खेले गए। 12 में पहले बैटिंग करने वाली टीम और 10 में चेज करने वाली टीम को जीत मिली।
कोलंबो में 75% बारिश के चांस आज कोलंबो का तापमान 31.2 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है। मैच के दौरान बारिश की आशंका भी है। आज यहां बारिश के 75% चांस हैं। लेकिन, ह्यूमिडिटी भी 63% तक रहने की उम्मीद है।
दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11 ऑस्ट्रेलिया: एलिसा हीली (कप्तान और विकेटकीपर), फीब लिचफील्ड, एलिस पेरी, बेथ मूनी, एनाबेल सदरलैंड, एश्ले गार्डनर, ताहलिया मैक्ग्रा, सोफी मोलीन्युक्स, अलाना किंग, किम गर्थ, डार्सी ब्राउन।
श्रीलंका: चमारी अटापट्टू (कप्तान), हसिनी परेरा, हर्षिता समरविक्रमा, विश्मी गुणारत्ने, कविशा दिलहारी, निलाक्षी डी सिल्वा, अनुष्का संजीवनी (विकेटकीपर), अचिनी कुलासुरिया, सुगंधिका कुमारी, उद्देशिका प्रबोधनी और इनोका राणावीरा।