वेतन नहीं मिलने पर स्वीपर ने काम से इनकार किया: घंटों इंतजार करते रहे परिजन; सिविल सर्जन ने किया दो शवों का पोस्टमॉर्टम – Shivpuri News

वेतन नहीं मिलने पर स्वीपर ने काम से इनकार किया:  घंटों इंतजार करते रहे परिजन; सिविल सर्जन ने किया दो शवों का पोस्टमॉर्टम – Shivpuri News


शिवपुरी जिला अस्पताल के पोस्टमॉर्टम हाउस में स्वीपर द्वारा काम से इनकार करने के बाद सिविल सर्जन डॉ. बी.एल. यादव को खुद दो शवों का पोस्टमॉर्टम करना पड़ा। यह मामला शुक्रवार रात का है, जब सड़क हादसे में जान गंवाने वाले दो बुजुर्गों के शवों का समय पर पोस

.

हादसे में दो बुजुर्गों की मौत, शव पहुंचे अस्पताल

कोलारस थाना क्षेत्र के पडौरा चौराहा पर शुक्रवार शाम एक सड़क हादसे में ग्राम बरेला निवासी बारेलाल (65) और ग्राम हिम्मतपुर निवासी पप्पू आदिवासी (60) की मौत हो गई थी। हादसे के बाद दोनों शवों को रात करीब 7 बजे जिला अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया गया।

वेतन नहीं मिलने से नाराज था स्वीपर पीएम हाउस में काम करने वाले स्वीपर नरेश वाल्मीक ने शनिवार सुबह पोस्टमॉर्टम करने से मना कर दिया। नरेश का कहना है कि वह 1997 से काम कर रहा है और पिछले 6 महीने से उसे वेतन नहीं मिला है।

इसके अलावा पिछले 6 साल से किए गए पोस्टमॉर्टम का भी भुगतान नहीं किया गया है। उसने कई बार सिविल सर्जन और कलेक्टर से शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।

सिविल सर्जन ने खुद किया पोस्टमॉर्टम

मामले की जानकारी मिलते ही सिविल सर्जन डॉ. बी.एल. यादव पीएम हाउस पहुंचे। जब स्वीपर ने सहयोग करने से मना कर दिया, तो डॉ. यादव ने स्वयं मॉर्च्युरी के अंदर जाकर दोनों शवों का पोस्टमॉर्टम किया, ताकि प्रक्रिया में और देरी न हो।

भुगतान में देरी की दी जानकारी

सिविल सर्जन डॉ. यादव ने बताया कि संबंधित कर्मचारी पार्ट टाइम पर कार्यरत है और सरकारी मद से राशि स्वीकृत न होने के कारण भुगतान में देरी हो रही है। उन्होंने कहा कि आगे से ऐसी स्थिति न बने, इसके लिए पोस्टमॉर्टम हाउस में अन्य स्वीपरों की तैनाती की जाएगी।

परिजन परेशान, सिस्टम पर उठे सवाल

शवों के पोस्टमॉर्टम में देरी के कारण मृतकों के परिजनों को घंटों तक इंतजार करना पड़ा। इस घटना ने अस्पताल प्रबंधन और भुगतान व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। परिजनों और आम लोगों का कहना है कि यदि समय पर कर्मचारियों को भुगतान होता, तो ऐसी स्थिति नहीं बनती।



Source link