संजू ने आखिरी ODI में जड़ा था शतक, फिर क्‍यों AUS दौर पर हुए नजरअंदाज?

संजू ने आखिरी ODI में जड़ा था शतक, फिर क्‍यों AUS दौर पर हुए नजरअंदाज?


Last Updated:

India Squad for ODI Series in Australia: संजू सैमसन ने अपने आखिरी वनडे में शतक जड़ा था. इसके बावजूद अजीत अगरकर के नेतृत्‍व वाले सेलेक्‍टर्स के बोर्ड ने उन्‍हें वनडे टीम में जगह नहीं दी है। केएल राहुल मुख्‍य विकेटकीपर होंगे. वैकल्पिक विकेटकीपर के स्‍थान पर चोटिल ऋषभ पंत की जगह अब ध्रुव जुरेल को जगह दी गई है.

ख़बरें फटाफट

संजू सैमसन को वनडे में जगह नहीं दी गई.

नई दिल्‍ली. ऑस्‍ट्रेलिया जा रही भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान हुआ तो सबका फोकस रोहित-विराट पर आ गया. शुभमन गिल को वनडे में कप्‍तानी दे दी गई जबकि मोहम्‍मद शमी और रवींद्र जडेजा को भी 50 ओवरों के क्रिकेकट से बाहर का रास्‍ता दिखा गया. इस बस उथल-पुथल के बीच एक खिलाड़ी ऐसा भी है, जिसपर किसी का ध्‍यान नहीं गया. हम बात कर रहे हैं संजू सैमसन की. अजीत अगरकर के नेतृत्‍व वाली भारतीय चयनसमिति ने संजू को वैकल्पिक विकेटकीपर के तौर पर जगह देने भी सही नहीं समझा. केएल राहुल के विकल्‍प के रूप में संजू की जगह आर्मी-मैन के बेटे ध्रुव जुरेल को जगह दी गई है.

शतक जड़कर भी संजू नहीं बना पाए जगह
खासबात यह है कि संजू सैमसन ने अपने आखिरी वनडे मैच में साउथ अफ्रीका दौरे पर शतक जड़ा था. इसके बावजूद टीम इंडिया में उनके लिए जगह नहीं बनी पाई. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की बात की जाए तो भारत के लिए केएल राहुल मुख्‍य विकेटकीपर के तौर पर खेले थे. जबकि ऋषभ पंत इस टीम में वैकल्पिक विकेटकीपर थे. यही वजह है कि इस आईसीसी इवेंट में संजू की जगह नहीं बन पाई थी. मौजूदा वक्‍त में पंत चोटिल हैं. ऐेसे राहुल के विकल्‍प के तौर पर संजू नहीं बल्कि ध्रुव जुरेल को चुना गया है.

अगरकर ने संजू को आउट करने पर क्‍या दिया तर्क?
अब बड़ा सवाल यह है कि अजीत अगरकर के नेतृत्‍व वाली भारतीय चयनसमिति संजू सैमसन को वनडे टीम में जगह नहीं देने पर क्‍या सोच रखती है. क्‍या ध्रुव जुरेल का वेस्‍टइंडीज के खिलाफ टेस्‍ट में शतक संजू से 2023 के अंत में लगाए गए शतक पर भारी पड़ा? अगरकर ने इसपर कहा कि ध्रुव जुरैल हमें मि‍डिल ऑर्डर में खेलने का विकल्‍प देते हैं. संजू सैमसन टॉप ऑर्डर के बल्‍लेबाज हैं. यही वजह है कि उनके स्‍थान पर दूसरे विकेटकीपर के तौर पर ध्रुव जुरैल को मौका दिया गया. मतलब साफ है कि भारतीय टीम मैनेजमेंट अब वनडे में संजू सैमसन से आगे सोच रही है.

Sandeep Gupta

पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्‍त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्‍कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और…और पढ़ें

पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्‍त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्‍कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और… और पढ़ें

homecricket

संजू ने आखिरी ODI में जड़ा था शतक, फिर क्‍यों AUS दौर पर हुए नजरअंदाज?



Source link