सिंगरौली के नवागत कलेक्टर गौरव बेनल ने पदभार संभाला: बोले- योजनाओं का लाभ लोगों को मिले, समस्याओं का समय पर निराकरण का प्रयास रहेगा – Singrauli News

सिंगरौली के नवागत कलेक्टर गौरव बेनल ने पदभार संभाला:  बोले- योजनाओं का लाभ लोगों को मिले, समस्याओं का समय पर निराकरण का प्रयास रहेगा – Singrauli News


सिंगरौली जिले के नए कलेक्टर गौरव बेनल ने शनिवार शाम पदभार ग्रहण कर लिया। उन्होंने कहा कि सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का समय पर और बेहतर क्रियान्वयन प्राथमिकता होगी, ताकि पात्र व्यक्तियों को उनका लाभ मिल सके।

.

कलेक्टर ने बताया कि सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों पर विशेष ध्यान रहेगा। किसी भी शिकायत की सुनवाई कर समय सीमा में निराकरण सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिले में कानून व्यवस्था बेहतर बनी रहे, क्योंकि सिंगरौली एक औद्योगिक क्षेत्र है।

समय पर समस्या का निराकरण होना चाहिए

उन्होंने जोर दिया कि जिले में किसी भी मुद्दे का सही और समय पर निराकरण होना चाहिए, ताकि कोई भी कार्य बाधित न हो। ऐसी समस्याओं का समाधान आपसी बातचीत से किया जाएगा। एक सवाल के जवाब में उन्होंने पर्यावरण के साथ-साथ अन्य स्थानीय मुद्दों को भी गंभीरता से लेने की बात कही।

गौरव बेनल 2016 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। सिंगरौली जिले में यह उनकी बतौर कलेक्टर पहली पदस्थापना है। इससे पहले वे इंदौर में दो साल तक अपर कलेक्टर के रूप में कार्यरत रहे हैं। उन्होंने स्मार्ट सिटी भोपाल, खरगोन जिला पंचायत सीईओ और भिंड जिले में भी अपनी सेवाएं दी हैं।

कलेक्टर ने कहा कि मिलावटखोरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पदभार ग्रहण करने के बाद शाम को उन्होंने जिलाधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने जिले की भौगोलिक स्थिति, उद्योग-व्यवसाय और कानून व्यवस्था पर चर्चा करते हुए कार्य प्राथमिकताओं से अवगत कराया।



Source link