Last Updated:
भारत ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ एकतरफा जीत दर्ज की है. मैच के तीसरे दिन भारत ने मोहम्मद सिराज
और रवींद्र जडेजा की घातक गेंदबाजी के दम पर पारी और 140 रन की बड़ी जीत हासिल की.
नई दिल्ली. भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच को महज ढाई दिन में खत्म कर दिया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मेहमान टीम पहली पारी में मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह की घातक गेंदबाजी के आगे 162 रन पर ढेर हो गई. भारत ने केएल राहुल, ध्रुव जुरेल और रवींद्र जडेजा की दमदार सेंचुरी की बदौलत 5 विकेट पर 448 रन पर अपनी पहली पारी घोषित की. मैच के तीसरे दिन 286 रन की बढ़त का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम दूसरी पारी में भी बिखर गई. जडेजा और सिराज ने 146 रन पर टीम को ढेर कर पारी और 140 रन की बड़ी जीत दर्ज की.
मोहम्मद सिराज और जडेजा ने ढाया कहर
अहमदाबाद टेस्ट में भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने इंग्लैंड में जैसा कहर ढाया था वैसा ही नजारा दिखाया. पहली पारी में महज 40 रन देकर 4 विकेट झटके तो दूसरी पारी में और भी खतरनाक नजर आए. 11 ओवर में 31 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए. सिराज ने मैच में कुल 8 विकेट झटके. दूसरी पारी में रवींद्र जडेजा ने भी गजब की गेंदबाजी की और 13 ओवर में 54 रन देकर 4 विकेट चटकाए. कुलदीप यादव और वाशिंगटन सुंदर ने मैच में बाकी गेंदबाजों का भरपूर साथ निभाया. पहली पारी में जसप्रीत बुमराह ने 3 विकेट अपने नाम किए थे.
भारत के तीन शतकवीर
भारतीय टीम के लिए पारी की जीत में केएल राहुल, ध्रुव जुरेल और रवींद्र जडेजा की सेंचुरी अहम रही. इन तीनों की बदौलत ही भारत ने 448 रन बनाकर वेस्टइंडीज पर बड़ी बढ़त हासिल की. भारतीय ओपनर ने 9 साल के बाद भारत में कोई टेस्ट शतक बनाया. केएल राहुल 197 बॉल खेलने के बाद 100 रन बनाकर आउट हुए. ध्रुव जुरेल 210 बॉल खेलने के बाद 125 रन बनाए जबकि रवींद्र जडेजा 104 रन की पारी खेलकर नाबाद लौटे. इन सबके अलावा कप्तान शुभमन गिल ने फिफ्टी जमाई.
15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब…और पढ़ें
15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब… और पढ़ें