सीधी में दो बाघ शावक जंगल में खेलते दिखे: पर्यटक ने बनाया वीडियो, संजय टाइगर रिजर्व में एक हफ्ते तक बुकिंग फुल – Sidhi News

सीधी में दो बाघ शावक जंगल में खेलते दिखे:  पर्यटक ने बनाया वीडियो, संजय टाइगर रिजर्व में एक हफ्ते तक बुकिंग फुल – Sidhi News


सीधी में संजय टाइगर रिजर्व से शनिवार दोपहर दो बाघ शावकों का एक वीडियो सामने आया है। 7 सेकेंड के वीडियो में शावक जंगल की हरियाली के बीच खेलते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को पर्यटक पंकज सिंह ने अपने फेसबुक अकाउंट पर शेयर किया है, जिसे हजारों लोग देख और शे

.

यह वीडियो शनिवार सुबह लगभग 200 मीटर की दूरी से शूट किया गया था। पार्क खुलने के बाद यह पहला अवसर है जब पर्यटकों ने बाघ शावकों को इतनी निकटता से कैमरे में कैद किया है।

एक हफ्ते तक पार्क बुकिंग पूरी

इस वायरल वीडियो पर संजय टाइगर रिजर्व के डीएफओ राजेश कन्ना टी ने जानकारी दी कि पार्क के फिर से खुलने के बाद से पर्यटकों की संख्या में काफी वृद्धि हुई है। उन्होंने बताया कि पिछले एक सप्ताह की सभी बुकिंग पूरी तरह से भरी हुई हैं।

डीएफओ ने कहा, “लोग अब जंगल सफारी के दौरान बाघों को अधिक नजदीक से देख पा रहे हैं। इस बार प्रबंधन ने कॉलर आईडी सिस्टम के जरिए बाघों की गतिविधियों पर निगरानी रखने का प्रयास किया है, ताकि पर्यटकों को उन्हें देखने के अधिक अवसर मिल सकें।”

डीएफओ ने आगे बताया कि बढ़ती भीड़ और जागरूकता के कारण संजय टाइगर रिजर्व अब मध्यप्रदेश के प्रमुख पर्यटन स्थलों में से एक बन गया है। उन्होंने पर्यटकों से जंगल के नियमों का पालन करने और वन्यजीवों से उचित दूरी बनाए रखने की अपील की है।



Source link