हरदा जिले के ग्राम झाड़बीड़ा में शनिवार को ग्रामीणों ने झाड़बीड़ा से रहटगांव तक 7 किलोमीटर मार्ग के जर्जर होने के विरोध में धरना प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का आरोप है कि सड़क निर्माण कर रहे एक ठेकेदार के डंपरों के आवागमन से यह मार्ग पूरी तरह क्षतिग्रस्
.
ग्रामीणों के अनुसार, झाड़बीड़ा से रहटगांव तहसील मुख्यालय तक जाने वाला यह मार्ग पूरी तरह टूट चुका है। सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे और कीचड़ होने के कारण किसानों को अपनी ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर मंडी जाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वाहनों के गड्ढों में फंसने और स्कूल जाने वाले बच्चों के भी सड़क दुर्घटनाओं का शिकार होने की शिकायतें लगातार मिल रही थीं।
ग्रामीणों ने बताया कि प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत इस मार्ग के रखरखाव का टेंडर होने के बावजूद निर्माण कार्य नहीं हो रहा था। झाड़बीड़ा से जिनवानी तक 3 किलोमीटर मार्ग का निर्माण पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा किया जा रहा है। इसी निर्माण कार्य के लिए ठेकेदार के डंपरों द्वारा सामग्री ले जाने से झाड़बीड़ा से रहटगांव मार्ग पूरी तरह से खराब हो गया।
धरना स्थल पर पहुंचे एसडीएम नागू ने संबंधित विभाग के अधिकारियों से सड़क की मरम्मत के संबंध में चर्चा की। उन्होंने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि अगले सात दिनों के भीतर सड़क की मरम्मत करा दी जाएगी। इसके अतिरिक्त, ग्रामीणों द्वारा उठाई गई दो अन्य समस्याओं की जांच के लिए तहसीलदार को निर्देशित किया गया है।
ग्रामीणों ने इस दौरान कुछ अन्य मांगें भी रखीं। इनमें झाड़बीड़ा से रहटगांव को जोड़ने वाली 7 किलोमीटर सड़क को नई, चौड़ी और पक्की सड़क में बदलने, झाड़बीड़ा से पड़वा मार्ग का सीमांकन और अर्थ वर्क कराने, झाड़बीड़ा ग्राम से मुक्ति धाम तक सड़क बनाने और निर्माणाधीन झाड़बीड़ा से जिनवानी मार्ग की गुणवत्ता की जांच तथा गांव में चौक-चौराहों का व्यवस्थित निर्माण शामिल है।
देखिए तस्वीरें…

