9 बैटर हुए फ्लॉप, साउथ अफ्रीका महिला वर्ल्ड कप में महज 69 रन पर ढेर

9 बैटर हुए फ्लॉप, साउथ अफ्रीका महिला वर्ल्ड कप में महज 69 रन पर ढेर


Last Updated:

बारसपारा स्टेडियम में ICC महिला वर्ल्ड कप 2025 के चौथे मैच में इंग्लैंड ने साउथ अफ्रीका को 69 रन पर ऑलआउट कर स्मिथ की घातक गेंदबाजी से आसान जीत दर्ज की.

9 बैटर हुए फ्लॉप, साउथ अफ्रीका महिला वर्ल्ड कप में महज 69 रन पर ढेर

नई दिल्ली. आईसीसी महिला वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका की टीम के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड जुड़ गया है. इस एडिशन में सबसे छोटे स्कोर पर टीम निपट गई और नाम इतिहास के पन्ने में दर्ज हो गया.  लिंसी स्मिथ ने नई गेंद कहर ढाया जिसके बाद साउथ अफ्रीका की टीम 20.4 ओवर में महज 69 रनों पर सिमट गई. यह महिला विश्व कप 2025 के चौथे मैच में बारसपारा स्टेडियम में हुआ जहां प्रोटियाज का यह दूसरा सबसे कम स्कोर था. विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका का यह सबसे छोटा स्कोर है.

पहले गेंदबाजी का फैसला करने वाली इंग्लिश टीम ने स्मिथ की घातक शुरुआत का भरपूर फायदा उठाया और शिकंजा साउथ अफ्रीका पर कसा. सिनालो जाफटा ने 22 रन की पारी खेली इसके अलावा कोई दहाई अंक तक भी नहीं पहुंच पाया. स्मिथ ने अपने पहले दो ओवरों में दोनों ओपनरों को आउट कर दिया. उन्होंने पहले दक्षिण अफ्रीका की कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट को 5 रन पर कैच आउट किया और फिर ताजमिन ब्रिट्स को भी 5 रन पर क्लीन बोल्ड कर दिया. लॉरेन बेल ने फिर शुरुआती नुकसान को बढ़ाते हुए सुने लूस को 2 रन पर आउट कर दिया.

वनडे में साउथ अफ्रीका का सबसे छोटा स्कोर:

स्कोर विरोधी वेन्यू साल / टूर्नामेंट
51 न्यूजीलैंड बोरल 2009 वर्ल्ड कप
63 पाकिस्तान पोटचेफस्ट्रूम 2019
69 इंग्लैंड गुवाहाटी 2025 वर्ल्ड कप*
75 बांग्लादेश मीरपुर 2012
77 इंग्लैंड कटक 2013 वर्ल्ड कप

इंग्लैंड की दक्षिण अफ्रीका पर आसान जीत

स्मिथ यहीं नहीं रुकीं और नई गेंद के साथ उनके कंट्रोल ने उन्हें तीसरा विकेट दिलाया. उन्होंने मरिज़ाने कप को 4 रन पर आउट कर दिया. तीन झटके के बाद दक्षिण अफ्रीका गहरे संकट में आ गई. कप्तान नैट सिवर-ब्रंट ने कमान संभाली और जल्दी-जल्दी दो विकेट लेकर एनेके बॉश (6) और क्लो ट्रायन (2) को आउट कर दिया, जिससे 11वें ओवर में स्कोर 38 पर 6 हो गया.



Source link