IIID भोपाल की नई कार्यकारिणी ने संभाली जिम्मेदारी: अंकुश पथे बने चेयरमैन; दिव्या सिंघल को सेक्रेटरी, अमित दुबे को किया कोषाध्यक्ष नियुक्त – Bhopal News

IIID भोपाल की नई कार्यकारिणी ने संभाली जिम्मेदारी:  अंकुश पथे बने चेयरमैन; दिव्या सिंघल को सेक्रेटरी, अमित दुबे को किया कोषाध्यक्ष नियुक्त – Bhopal News


भोपाल चेप्टर की नई कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह हुआ।

भोपाल के आर्किटेक्ट्स और इंटीरियर डिजाइनर्स के प्रतिष्ठित संगठन इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इंटीरियर डिजाइनर्स (IIID), भोपाल रीजनल सेंटर की नई कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह शनिवार को होटल रेडिसन में आयोजित हुआ। नई कार्यकारिणी का कार्यकाल 2025 से 2027 तक

.

कार्यक्रम में IIID इंडिया के प्रेसीडेंट आर्किटेक्ट जिग्नेश मोदी मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। उन्होंने नव-निर्वाचित सदस्यों को बधाई दी और संगठन की भावी दिशा को लेकर उपयोगी मार्गदर्शन दिया।

जिग्नेश मोदी ने कहा-

इंटीरियर डिजाइन आज केवल सौंदर्य का विषय नहीं रहा, बल्कि यह जीवन की गुणवत्ता और स्थायित्व से गहराई से जुड़ा क्षेत्र बन चुका है।

QuoteImage

कार्यकारिणी में ये हैं शामिल नई कार्यकारिणी में आर्किटेक्ट अंकुश नारायण पथे ने चेयरमैन का पदभार संभाला, जबकि आर्किटेक्ट दिव्या सिंघल को सेक्रेटरी और अमित दुबे को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया।

पूर्व अध्यक्ष आर्किटेक्ट ऋषि साहू, आर्किटेक्ट मनोज चौबे और इंटीरियर डिजाइनर रवीशा मर्चेंट मैनेजिंग कमेटी सदस्य के रूप में कार्य करेंगे।

वहीं, राकेश जैन (वाइस चेयरमैन ट्रेड) और चेतन पटेल को ट्रेड फ्रेटर्निटी से सदस्य के रूप में शामिल किया गया।

8500 से अधिक आर्किटेक्ट्स और इंटीरियर का संगठन वर्ष 1972 में स्थापित IIID देशभर में 8500 से अधिक प्रोफेशनल आर्किटेक्ट्स और इंटीरियर डिजाइनर्स का संगठन है। इसके 53 चैप्टर देशभर में सक्रिय हैं, जबकि एक चैप्टर दुबई में भी कार्यरत है।

भोपाल चैप्टर की स्थापना वर्ष 2012 में हुई थी। यह केंद्र शहर में डिजाइन और आर्किटेक्चर के क्षेत्र में नवाचार और नई सोच के लिए जाना जाता है। अब तक यह संस्था 125 से अधिक प्रोफेशनल्स को एक साझा मंच पर लाकर समाज में डिजाइन की गुणवत्ता सुधार में महत्वपूर्ण योगदान दे चुकी है।



Source link