Last Updated:
2nd odi Ind A vs Aus A Kanpur : ये मुकाबला शुरू से ही रोमांचक रहा. बीच में आई बारिश ने इसे और भी दिलचस्प बना दिया, लेकिन बादलों का दखल टीम इंडिया के खिलाफ गया. मेहमान टीम आसानी से अपने लक्ष्य तक पहुंच गई.
बारिश ने रोका खेल
जब ऑस्ट्रेलिया की पारी शुरू हुई तो उन्होंने तेज शुरुआत की, लेकिन तभी शाम 6:15 बजे बारिश शुरू हो गई और खेल बंद करना पड़ा. करीब तीन घंटे तक मैच नहीं हो सका. जब मैदान खेलने लायक हुआ तो अधिकारियों ने डकवर्थ-लुइस नियम के हिसाब से नया लक्ष्य तय किया. अब ऑस्ट्रेलिया A को 25 ओवर में 160 रन बनाने थे. इस बदलाव के बाद मैच छोटा हो गया और बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का मौका मिला.
ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी
लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया A ने शुरुआत से ही आक्रामक अंदाज दिखाया. ओपनर जेक फ्रेजर-मैकगर्क ने सिर्फ 20 गेंदों में 36 रन बनाए. हालांकि वह आउट हो गए, लेकिन दूसरी तरफ से मैकेंजी हार्वे और कूपर कॉनॉली ने तेजी से रन बनाए. मैकेंजी हार्वे 70 रन बनाकर नाबाद रहे जबकि कूपर कॉनॉली ने 31 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया. दोनों ने मिलकर शतकीय साझेदारी की और महज 16.4 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया. ऑस्ट्रेलिया A ने 25 ओवर में मिले 160 रन के लक्ष्य को सिर्फ 16.4 ओवर में ही पूरा कर लिय. टीम ने सिर्फ 1 विकेट गंवाया और बड़ी जीत दर्ज की. इस जीत के साथ सीरीज अब 1-1 से बराबर हो गई है. अब तीसरा मैच निर्णायक होगा.
Priyanshu has more than 10 years of experience in journalism. Before News 18 (Network 18 Group), he had worked with Rajsthan Patrika and Amar Ujala. He has Studied Journalism from Indian Institute of Mass Commu…और पढ़ें
Priyanshu has more than 10 years of experience in journalism. Before News 18 (Network 18 Group), he had worked with Rajsthan Patrika and Amar Ujala. He has Studied Journalism from Indian Institute of Mass Commu… और पढ़ें