LIVE: रोहित और विराट पर फैसला, ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए चुनी जानी है टीम

LIVE: रोहित और विराट पर फैसला, ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए चुनी जानी है टीम


Last Updated:

Ind Vs Aus 2025 वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का सलेक्शन किया जाना है. रोहित शर्मा और विराट कोहली की वापसी तय है जबकि हार्दिक पांड्या और ऋषभ पंत चोट की वजह से चयन के लिए उपलब्ध नहीं हैं.

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने वाली टीम में होंगे रोहित शर्मा और विराट कोहली

Ind Vs Aus 2025 Squad Announcement Live Updates . भारतीय टीम इस महीने ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाना है जहां लंबे समय बात रोहित शर्मा और विराट कोहली खेलते नजर आ सकते हैं. टीम इंडिया को 19 अक्टूबर से पर्थ में शुरू हो रही तीन मैचों की वनडे सीरीज में खेलना है. इस सीरीज के लिए चयनकर्ता टीम का ऐलान करने वाले हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुतबिक शनिवार 4 अक्टूबर को ही टीम सलेक्शन होने की खबर सामने आई है. चयनकर्ता फिटनेस चिंताओं और वर्कलोड मैनेजमेंट के कारण कुछ बदलाव कर सकते हैं.

सबकी नजर दो बात पर रहने वाली है. पहला कि क्या रोहित शर्मा को टीम इंडिया का वनडे कप्तान बनाए रखा जाएगा. दूसरी बात ये कि क्या विराट कोहली की इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी होगी. सात महीने के ब्रेक के बाद दोनों ही सीनियर खिलाड़ी ने इस सीरीज के लिए कड़ी तैयारी की है. रोहित शर्मा और विराट कोहली टेस्ट और टी20 से संन्यास लेने के बाद केवल सीमित ओवरों के क्रिकेट पर फोकस कर रहे हैं. 2027 के 50 ओवर वर्ल्ड कप से पहले दोनों के उम्र पर सवाल उठ रहे हैं.

हार्दिक पांड्या और ऋषभ पंत उपलब्ध नहीं हैं. हार्दिक को एशिया कप के दौरान चोट लगी थी जबकि पंत इंग्लैंड दौरे पर चोटिल हो गए थे. वर्कलोड मैनेजमेंट एक प्रमुख चिंता का विषय बना हुआ है. जसप्रीत बुमराह को हाल ही में एशिया कप और टेस्ट के वर्कलोड को देखते हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे से आराम दिया जा सकता है. गिल की भागीदारी को भी यात्रा और मैच की तीव्रता को मैनेज करने के लिए पुनर्विचार किया जा सकता है.

अगर उन्हें आराम दिया जाता है तो रोहित के ओपनिंग पार्टनर अभिषेक शर्मा या यशस्वी जायसवाल हो सकते हैं. दोनों ही बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं. नितीश कुमार रेड्डी अगर फिट होते हैं तो पांड्या की जगह ले सकते हैं. संजू सैमसन दूसरे विकेटकीपर स्लॉट में ध्रुव जुरेल पर भारी पड़ सकते हैं. इस साल केवल छह वनडे खेले जाएंगे इसलिए चयनकर्ता अपने फिक्स्ड फार्मुला को अपनाना चाहेंगे.

भारत का संभावित वनडे स्क्वाड

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, संजू सैमसन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, यशस्वी जायसवाल, कुलदीप यादव, नितीश कुमार रेड्डी, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा।

Viplove Kumar

15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब…और पढ़ें

15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब… और पढ़ें

homecricket

LIVE: रोहित और विराट पर फैसला, ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए चुनी जानी है टीम



Source link