MP News Live 04 October: CM मोहन यादव का बड़ा मिशन! असम दौरे में करेंगे निवेश की बात, उद्योगपतियों से सीधी मुलाकात

MP News Live 04 October: CM मोहन यादव का बड़ा मिशन! असम दौरे में करेंगे निवेश की बात, उद्योगपतियों से सीधी मुलाकात


MP LIVE: आज सीएम मोहन यादव असम के कामरूप महानगर का भ्रमण करेंगे. यहां आयोजित स्थानीय कार्यक्रम में वे मौजूद रहेंगे और लोगों से सीधे रूबरू होंगे. मुख्यमंत्री का यह दौरा सिर्फ औपचारिक नहीं है, बल्कि इसमें निवेश से जुड़ी बड़ी चर्चाएं भी होंगी.

निवेश पर फोकस
मुख्यमंत्री यादव का इस दौरे का मुख्य उद्देश्य मध्यप्रदेश में निवेश की संभावनाओं को सामने लाना है. वे असम के प्रमुख उद्योगपतियों से वन-टू-वन चर्चा करेंगे और उन्हें एमपी में उद्योग लगाने के लिए आमंत्रित करेंगे. दरअसल, सरकार का मकसद है कि अधिक से अधिक निवेशक प्रदेश में आएं, जिससे युवाओं के लिए रोज़गार के नए मौके बन सकें.

क्यों अहम है ये मुलाक़ात?
असम और मध्यप्रदेश, दोनों राज्यों के बीच औद्योगिक क्षेत्र में सहयोग की संभावनाएं हैं. खासकर कृषि आधारित उद्योग, पर्यटन और मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में निवेश को लेकर बातचीत हो सकती है. सीएम मोहन यादव निवेशकों को एमपी की इंफ्रास्ट्रक्चर, सिंगल विंडो सिस्टम और आसान नीतियों के बारे में विस्तार से बताएंगे.

इससे पहले भी मुख्यमंत्री कई राज्यों के दौरे कर चुके हैं और उन्होंने वहां निवेशकों से मुलाकात कर मध्यप्रदेश को नए निवेश का हब बनाने की पहल की है. अब असम दौरे से भी उम्मीद है कि निवेश को लेकर कुछ ठोस परिणाम सामने आएंगे.

स्थानीय कार्यक्रमों में शिरकत
इसके अलावा सीएम मोहन यादव आज असम में आयोजित कुछ सांस्कृतिक और स्थानीय कार्यक्रमों में भी हिस्सा लेंगे. इन कार्यक्रमों के जरिए वे स्थानीय लोगों से जुड़ेंगे और प्रदेशों के बीच सांस्कृतिक रिश्तों को और मजबूत करेंगे.



Source link