नई दिल्ली. भारत और वेस्टइंडीज के बीच अहमदाबाद में खेले गए पहले टेस्ट मुकाबले को भारतीय टीम ने पारी और 140 रनों से अपने नाम कर लिया है. मेहमान टीम की तरफ से दूसरी पारी में एलिक अथानाजे (38) और जस्टिन ग्रीव्स (25) ही कुछ देर तक भारतीय गेंदबाजों का सामना कर पाए. बाकी के अन्य बल्लेबाज हमेशा रनों के लिए जूझते हुए ही नजर आए. टीम इंडिया की तरफ से दूसरी पारी में रवींद्र जडेजा ने सर्वाधिक चार सफलता प्राप्त की. उनके अलावा मोहम्मद सिराज ने तीन, जबकि कुलदीप यादव ने दो विकेट चटकाए. इन तीनों गेंदबाजों के अलावा वॉशिंगटन सुंदर के खाते में एक सफलता आई. दूसरी पारी में बुमराह एक भी विकेट प्राप्त नहीं कर सके.