कुछ ही क्षण पहले
- कॉपी लिंक
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए घोषित भारतीय टीम में रोहित शर्मा और विराट कोहली शामिल हैं, लेकिन कप्तान शुभमन गिल को बनाया गया है। गिल पहले से ही टेस्ट टीम के कप्तान हैं।
टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 3 वनडे और 5 टी-20 खेलेगी। 19 अक्टूबर को पहला वनडे पर्थ में खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा मैच 23 अक्टूबर को एडिलेड में और तीसरा 25 अक्टूबर को सिडनी में खेला जाएगा। फिर 5 मैचों की टी-20 सीरीज होगी। टी-20 टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव करेंगे।
गिल ने अब तक 55 वनडे खेले हैं
शुभमन गिल ने अब तक 55 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले हैं। इसमें उन्होंने 8 शतकों की मदद से 2,775 रन बनाए हैं। औसत 59.04 का और स्ट्राइक रेट 99.56 का है। गिल को 50 ओवर के फॉर्मेट में कप्तानी का ज्यादा अनुभव नहीं है। लिस्ट ए क्रिकेट में उन्होंने 6 मैचों में कप्तानी की है। इसमें उनकी टीम पांच में जीत हासिल करने में कामयाब रही। वनडे इंटरनेशनल में गिल ने आज तक कप्तानी नहीं की है।

पिता का क्रिकेटर बनने का सपना गिल ने पूरा किया
शुभमन गिल के पिता लखविंदर सिंह एक किसान है और वो क्रिकेटर बनना चाहते थे। शुभमन को भी बचपन से क्रिकेट में दिलचस्पी थी और तीन साल की उम्र में उन्होंने क्रिकेट की ट्रेनिंग शुरू कर दी।
शुभमन के पिता ने बेटे के हुनर को पहचाने और खुद ही उसे ट्रेन करने का फैसला किया। वो हर दिन शुभमन को 500 से 700 बॉल फेंका करते। 2007 में पिता पूरे परिवार को लेकर मोहाली शिफ्ट हो गए ताकी शुभमन गिल की ट्रेनिंग में कोई कमी न आए। मोहाली में पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम है।
शुभमन के पिता ने एक इंटरव्यू में बताया है कि शुभमन क्रिकेट कोचिंग के लिए सुबह 3.30 बजे उठता था और 4 बजे एकेडमी पहुंच जाता था। दिनभर प्रैक्टिस करता और शाम को खड़े होकर सीनियर प्लेयर्स के सेशन को देखता था।

BCCI का बेस्ट जूनियर क्रिकेटर का अवॉर्ड भी मिला
शुभमन ने तकरीबन हर एज ग्रुप क्रिकेट खेला। साल 2014 में उन्होंने पंजाब के अंडर-16 इंटर डिस्ट्रिक्ट टूर्नामेंट में शानदार 351 रन बनाए थे। वहीं, बल्लेबाज निर्मल सिंह के साथ उन्होंने अंडर-16 में पंजाब के लिए 587 की रिकॉर्ड पार्टनरशिप भी की थी।
पंजाब के लिए अंडर-16 डेब्यू पर उन्होंने विजय मर्चेंट ट्रॉफी में दोहरा शतक जड़ा था। लगातार इस तरह के बेमिसाल प्रदर्शन के चलते उन्हें साल 2013-14 और 2014-15 में BCCI का बेस्ट जूनियर क्रिकेटर का अवॉर्ड भी मिला।

साल 2018 अंडर 19 वर्ल्ड कप में शुभमन गिल को ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ चुना गया।
साल 2018 में न्यूजीलैंड में टीम इंडिया अंडर-19 वर्ल्ड चैंपियन बनीं। उस टीम के कोच दिग्गज राहुल द्रविड़ थे, कप्तानी पृथ्वी शॉ ने की थी, और टीम के उप-कप्तान थे शुभमन गिल। वर्ल्डकप के 6 मौचों में शुभमन ने 372 रन बनाए थे और भारत को चैंपियन बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल मैच में मनजोत कालरा ने 101 रनों की पारी खेली थी और मैन ऑफ द मैच रहे थे।
शुभमन को आउट करने पर मिलते थे 100 रुपए
लखविंदर सिंह बेटे शुभमन को क्रिकेट बनाने के लिए युवा गेंदबाजों को चुनौती देते को जो भी उनके बेटे को आउट करेगा, उन्हें वो 100 रुपए इनाम देंगे। ये सिलसिला 6 महीने तक चला और इसके चलते लखविंदर सिंह के बहुत सारे पैसे खर्च हुए। हालांकि उन्हें अपने बेटे पर पूरा भरोसा था कि एक न एक दिन उनके बेटे को कोई आउट न कर सकेगा।
स्पाइडर मैन के एनिमेटेड वर्जन में आवाज दे चुके हैं
शुभमन गिल क्रिकेट के साथ-साथ एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में भी काफी डिमांड में हैं। वो 2023 में आई स्पाइडरमैन- अक्रोस द स्पाइडरवर्स के हिंदी और पंजाबी डब में अपनी आवाज दे चुके हैं।
दरअसल, इस एनिमेटेड फिल्म में पवित्र प्रभाकर उर्फ स्पाइडर मैन इंडिया का एक कैरेक्टर है। इसी कैरेक्टर के हिंदी और पंजाबी डब के लिए गिल ने अपनी आवाज दी है जिसे लोगों ने काफी सराहा।

इंडियन स्पाइडर मैन की हिंदी और पंजाबी आवाज बने हैं शुभमन गिल (बीच में)।
अवनीत कौर, सारा तेंदुलकर को डेट करने की चर्चा
25 साल के युवा शुभमन गिल क्रिकेट मैदान पर अपनी स्टाइलिश बल्लेबाजी के अलावा अपने लुक्स को लेकर भी चर्चा में रहते हैं। इंस्टाग्राम पर उनके 16 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। एक्ट्रेस अवनीत कौर की भारत के चैंपियंस ट्रॉफी मैच के दौरान दुबई में ली गई तस्वीरों ने क्रिकेटर शुभमन गिल के साथ उनके डेटिंग की अफवाहों को हवा दी थी।

26 वर्षीय अवनीत कौर टीवी, फिल्मों और ओटीटी प्रोजेक्ट्स में अपने बेहतरीन प्रदर्शन के लिए जानी जाती हैं।
इससे पहले भारतीय क्रिकेट के भगवान माने जाने वाले सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर के साथ अफेयर को लेकर शुभमन चर्चा में रहे। यहां तक कि स्टेडियम में भी फैंस शुभमन गिल को सारा तेंदुलकर का नाम लेकर चिढ़ाते रहे हैं।

सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर के साथ डेटिंग की अफवाहों को लेकर शुभमन गिल काफी चर्चा में रहे।
——————————————
ऐसी ही और खबरें पढ़ें…
पद्म विभूषण पंडित छन्नूलाल मिश्र का निधन:शास्त्रीय संगीत के थे महारथी, वाराणसी के घराने से सीखा संगीत

गुरुवार, 2 अक्टूबर कि सुबह पंडित छन्नूलाल मिश्र का निधन हो गया। वे पद्म विभूषण से नवाजे गए प्रसिद्ध हिन्दुस्तानी क्लासिकल गायक थे। वे 89 साल के थे। पूरी खबर पढ़ें…