इंडिया-ए ने ऑस्ट्रेलिया-ए को तीसरा वनडे 2 विकेट से हराया: प्रभसिमरन का शतक, अर्शदीप और हर्षित को 3-3 विकेट; सीरीज 2-1 से जीती

इंडिया-ए ने ऑस्ट्रेलिया-ए को तीसरा वनडे 2 विकेट से हराया:  प्रभसिमरन का शतक, अर्शदीप और हर्षित को 3-3 विकेट; सीरीज 2-1 से जीती


कानपुर12 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में वनडे सीरीज के तीनों मुकाबले खेले गए।

इंडिया-ए ने ऑस्ट्रेलिया-ए को तीसरा वनडे 2 विकेट से हराकर सीरीज 2-1 से जीत ली है। कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में रविवार को ऑस्ट्रेलिया ने 316 रन बनाए। इंडिया ने 46 ओवर में 8 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया।

इंडिया-ए से प्रभसिमरन सिंह ने सेंचुरी लगाई। वहीं कप्तान श्रेयस अय्यर और रियान पराग के बैट से हाफ सेंचुरी निकलीं। विपराज निगम ने आखिर में अर्शदीप के साथ मिलकर टीम को जीत दिलाई। गेंदबाजी में अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा ने 3-3 विकेट लिए।

प्रभसिमरन सिंह ने महज 68 गेंद पर 102 रन की पारी खेल दी।

प्रभसिमरन सिंह ने महज 68 गेंद पर 102 रन की पारी खेल दी।

ऑस्ट्रेलिया-ए की खराब शुरुआत कानपुर में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी ऑस्ट्रेलिया-ए की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम ने 44 रन पर 4 विकेट गंवा दिए। मैकेंजी हार्वे 7, जैक फ्रेजर मैगर्क 5, हैरी डिक्सन 1 और लाचलान हर्न 16 रन बनाकर आउट हुए। लाचलान शॉ ने फिर कूपर कोनोली के साथ मिलकर टीम को 100 रन के पार पहुंचाया। शॉ 32 और कोनोली 64 रन बनाकर आउट हुए। टीम ने 135 रन पर ही 6 विकेट गंवा दिए।

स्कॉट और एडवर्ड्स ने 300 के करीब पहुंचाया 6 विकेट गिरने के बाद लियम स्कॉट और कप्तान जैक एडवर्ड्स ने ऑस्ट्रेलिया को संभाला। दोनों ने 152 रन की पार्टनरशिप कर टीम को 300 के करीब पहुंचा दिया। स्कॉट 73 रन बनाकर आउट हुए। उनके बाद एडवर्ड्स भी 89 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

आखिर में टॉड मर्फी 2 और तनवीर संघा 12 रन बनाकर आउट हुए। इसी के साथ टीम 5 गेंदें बाकी रहते 316 रन पर सिमट गई। इंडिया-ए के लिए अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा ने 3-3 विकेट लिए। आयुष बडोनी को 2 विकेट मिले। निशांत सिंधु और गुरजपनीत सिंह के खाते में 1-1 विकेट आया।

अर्शदीप सिंह ने 3 विकेट लिए।

अर्शदीप सिंह ने 3 विकेट लिए।

इंडिया की तेज शुरुआत 317 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी इंडिया-ए को प्रभसिमरन सिंह ने तेज शुरुआत दिलाई। 11 ओवर में टीम का स्कोर 80 के पार पहुंच गया। प्रभसिमरन के सामने अभिषेक शर्मा 22 और तिलक वर्मा 3 रन बनाकर आउट हो गए। प्रभसिमरन ने शतक लगाया और टीम को 150 के करीब पहुंचा दिया। वे 102 रन बनाकर आउट हुए।

श्रेयस-पराग ने जीत के करीब पहुंचाया नंबर-4 पर उतरे श्रेयस अय्यर ने रियान पराग के साथ सेंचुरी पार्टनरशिप कर ली। दोनों ही प्लेयर्स 62-62 रन बनाकर आउट हुए, लेकिन टीम को 275 तक पहुंचा दिया। निशांत सिंधु 2 ही रन बना सके। आखिर में आयुष बडोनी 21 और हर्षित राणा खाता खोले बगैर आउट हो गए।

टीम को अब भी 6 ​​​​​​ओवर में 15 रन चाहिए थे और 2 ही विकेट बाकी थे। ​विपराज निगम टिके रहे, उन्होंने 24 रन की पारी खेली और अर्शदीप सिंह के साथ मिलकर टीम को 2 विकेट से करीबी जीत दिला दी। अर्शदीप ने 1 छक्का लगाकर 7 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया-ए से लेग स्पिनर तनवीर संघा और ऑफ स्पिनर टॉड मर्फी ने 4-4 विकेट लिए। टॉम स्ट्राकर, जैक एडवर्ड्स, लियम स्कॉट और कूपर कोनोली कोई विकेट नहीं ले सके।

श्रेयस अय्यर ने तीसरे वनडे में 62 रन की पारी खेली।

श्रेयस अय्यर ने तीसरे वनडे में 62 रन की पारी खेली।

सीरीज इंडिया-ए के नाम तीसरे वनडे में जीत के साथ इंडिया-ए ने 3 मैचों की सीरीज भी 2-1 से जीत ली। टीम ने पहला वनडे 171 रन से जीता था। वहीं ऑस्ट्रेलिया-ए ने दूसरे वनडे में 9 विकेट से जीत दर्ज की थी। दोनों के बीच 2 अनऑफिशियल टेस्ट की सीरीज इंडिया-ए ने 1-0 से जीती।

—————————-

स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…

जुरेल के पिता बोले- ‘बेटा हर फॉर्मेट के लिए तैयार’:उम्मीद है कि लगातार मेहनत से वनडे टीम में भी जगह बना लेगा

भारतीय विकेटकीपर ध्रुव जुरेल ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना पहला टेस्ट शतक लगाया। उन्होंने 125 रन की पारी खेली। इस पारी के सहारे भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला टेस्ट पारी और 140 रन से जीता।

ध्रुव के इस प्रदर्शन से उनके पिता नेमचंद बहुत खुश हैं, लेकिन लगातार टीम में शामिल होने के बावजूद कम मौके मिलने से थोड़े निराश हो जाते हैं। लेकिन, जब बात देश के लिए खेलने पर होती है, तो गर्व से दबंग आवाज पर कहते हैं- ‘परिवार के लिए यह गर्व का पल होता है, जब लोग मुझे ‘ध्रुव के पापा’ कहकर बुलाते हैं।’ पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…



Source link