इंस्टाग्राम पर दोस्ती के बाद छात्रा से छेड़छाड़: बात करना बंद की तो आरोपी ने घर पहुंचकर दी धमकी; केस दर्ज – Indore News

इंस्टाग्राम पर दोस्ती के बाद छात्रा से छेड़छाड़:  बात करना बंद की तो आरोपी ने घर पहुंचकर दी धमकी; केस दर्ज – Indore News



इंदौर के राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र में 10वीं कक्षा की छात्रा से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। आरोपी युवक छात्रा के घर के बाहर पहुंचकर उसे डराने और धमकाने की कोशिश कर रहा था। छात्रा ने इसकी जानकारी अपने परिजनों को दी, जिसके बाद परिवार ने थाने पहुंचक

.

पुलिस के अनुसार, 16 वर्षीय छात्रा की शिकायत पर विशाल पिता मुकेश परमार (निवासी रंगवासा, राऊ) के खिलाफ छेड़छाड़ और पॉक्सो एक्ट की धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है। छात्रा और आरोपी के बीच एक साल से जान-पहचान थी। विशाल पहले पीड़िता के घर के पास रहता था और दोनों इंस्टाग्राम पर दोस्त बने थे। लेकिन जनवरी 2025 में विशाल के गलत व्यवहार के कारण छात्रा ने उससे बात करना बंद कर दिया।

इसके बाद विशाल ने छात्रा पर दोबारा बात करने का दबाव बनाना शुरू कर दिया। वह कोचिंग और स्कूल आने-जाने के दौरान उसका पीछा करता और लगातार परेशान करता रहा। नवरात्रि के दौरान वह अपने भाई के साथ छात्रा की गली में आने-जाने लगा।

एक दिन पहले वह छात्रा के घर के बाहर आकर उससे बात करने के लिए दबाव बनाने लगा। छात्रा ने उसकी बातों को नजरअंदाज किया और घटना की जानकारी अपने पिता को दी। इसके बाद शनिवार को पीड़िता अपने पिता के साथ राजेंद्र नगर थाने पहुंची और पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई।



Source link